अपठित गद्यांश (प्रिय जानवर अनुच्छेद)
1.निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर
लिखें।
हमारे जीवन में जानवरों का बहुत
बड़ा महत्त्व है। ये हमारे बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे
प्यार से टॉमी कह कर बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से
रखवाली करता है। वह किसी भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह
दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर
मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह
कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।
1. हमारे जीवन में किसका बहुत बड़ा महत्त्व है?
2.
कुत्ता कैसा जानवर है ?
3.
कुत्ता किससे हमारे घर की रखवाली करता है?
4.
कुत्ता क्या खाता है?
5.
वह किसको घर में घुसने नहीं देता है?