Tuesday, 30 September 2025

मेला अनुच्छेद

 

मेला अनुच्छेद 

मेला हमारे देश की पुरानी परंपरा है। मेले में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। वहाँ तरह-तरह की दुकानें सजाई जाती हैं, जिनमें खिलौने, मिठाइयाँ, कपड़े और झूले होते हैं। बच्चे झूले और घूमने वाली चकरी का बहुत आनंद लेते हैं। मेले में मिठाइयों की खुशबू और खिलौनों की रौनक सबको आकर्षित करती है। गाँव और शहर के लोग मिलकर मेला आनंदपूर्वक मनाते हैं। मेला हमें खुशी देने के साथ-साथ मिलजुलकर रहने की सीख भी देता है।


No comments:

Post a Comment

पाठ - 16 अभ्यास माधुरी

       पाठ - 16 अभ्यास  माधुरी 1.(क बापदेव अमीर माँ-बाप का बेटा था ।   नहीं  (ख) गुरुकुल में बच्चे वही रहते थे ।         हाँ  (ग) गुरुदेव को...