D.A.V
PUBLIC SCHOOL,CSPUR,BBSR-21
TERM-II EXAMINATION 2018-19
CLASS – V (Practice paper)
SUB – LOWER HINDI
TIME-2 Hrs Full Marks-50
सामान्य
निर्देश
1.
इस प्रश्नपत्र में चार खंड एवं तेरह
प्रश्न हैं। खंड क- 5 अंक, खंड ख- 5 अंक, खंड ग- 15 अंक और खंड घ- 25 अंक
के हैं।
2.
सभी प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य
है।
3. प्रश्नों
को ध्यान से पढ़कर निर्देशानुसार साफ़ और सुंदर अक्षरों में उत्तर दें।
|
खंड – क
1.(क)निम्नलिखत गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखें।(1x5=5)
किसी नगर में एक धोबी रहता था। अच्छा चारा न मिलने के कारण
उसका गधा बहुत कमजोर हो गया था। एक दिन धोबी को जंगल में बाघ
की एक खाल मिल गई। उसने सोचा कि रात में इस खाल को ओढ़कर मैं गधे को खेतों
में छोड़ दिया करुँगा।गाँववाले इसे बाघ समझेंगे और डर से इसके पास नहीं
आएँगे। खेतों में चरकर यह खूब मोटा-ताजा हो जाएगा। एक रात गधा बाघ की खाल ओढ़े खेत
में चर रहा था। तभी उसने दूर से किसी गधी का रेंकना सुना। उसकी आवाज सुनकर गधा प्रसन्न हो
उठा और मौज में आकर स्वयं भी रेंकने लगा। गधे की आवाज सुनते ही खेतों के
रखवालों ने उसे घर लिया और पीट-पीटकर जान से मार डाला।
क)धोबी का गधा क्यों कमज़ोर हो गया था ?
ख)धोबी को जंगल में क्या मिली ?
ग) बाध की खाल ओढ़े कौन चर रहा था ?
घ) किसकी आवाज़ सुनकर गधा खुश हो गया ?
ङ)किसने गधे को मार डाला ?
खंड – ख
2. किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखें। (1x5=5)
(क)मेरा विद्यालय
(ख) किसान
खंड –ग
3.निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलें। (1x3=3)
(i)छड़ी
(ii)आदत
(iii)मिठाई
4. विकल्पों में से
सही विलोम शब्द चुनें। (1x3=3)
(i)आज़ाद –
(रात, गुलाम, दोपहर, बाहर)
(ii)कठिन –
(ताकतवर, अमीर, सरल, डरपोक)
(iii)पुरानी –
(नया,नई, ताज़ा,सफेद)
5. विकल्पों
में से सही वाक्यांशों के लिए एक शब्द
लिखिए। (1x3=3)
(i)जो आलस करे –
( आलस्य,आलसी,चालाक,कायर)
(ii) जादू का खेल दिखाने वाला–
(डरावना,निडर, जादूगर ,साहसी)
(iii)जो बीमारों का
दवाई दे –
(कामचोर, डॉक्टर ,मज़बूत
,किसान)
6. वर्णों को सही क्रम में लगाकर लिखिए । (1x3=3)
(i) रा श नी
(ii)बो ट रो
(iii) रे प शा नी
7. समान लय वाले एक-एक शब्द लिखिए। (1x3=3)
मेला –
पुड़िया –
मोटा -
खंड – घ
8.किसी एक कविता की पहली आठ पंक्तियाँ लिखें। (1x4=4)
(क) मेला
(ख) सीख
9. विकल्पों में से वाक्य पूरे करें। (1x4=4)
(i) गरीब पंखे से -------- करने लगा। (हवा,दवा,मारने,खाने)
(ii)राजू आज फिर गहरी ------- में सो रहा था। ( नींद,साँस, खाई,पानी)
iii)रेल ---------
भरकर ले जाती है। (दवाई,अन्न,कपड़ा, पेड़)
iv)लालकिला ------------ पत्थर से बना है। (
काला, सफेद,हरा,लाल)
10. वाक्य बनाओ । (1x2=2)
(i)बीमार
(ii)संदेश
11. निम्नलिखत गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर
दें। (1x4=4)
बच्चो,कोई नहीं जानता दिल्ली कितनी पुरानी है। हाँ,इतना
पक्का है कि यमुना नदी के किनारे बसी दिल्ली बहुत पुरानी है। दिल्ली की हर ईँट की
एक कहानी है। दिल्ली ने देशी-विदेशी बहुत से राजा-महाराजा देखे। दिल्ली के कई रूप
और रंग हैं। दिल्ली देश का दिल है। यहाँ सब प्रांतों और सब धर्मों के लोग रहते
हैं। यहाँ देश की सब भाषाएँ बोली जाती हैं। इस कारण इसे ‘छोटा भारत’ भी कहते हैं।
क)
दिल्ली कहाँ बसी है?
ख)
हमारे देश का दिल किसे कहा गया है?
ग)
दिल्ली ने कैसे राजा देखे?
घ)
दिल्ली को और क्या कहते हैं?
12.निम्नलिखित
किन्हीं चार प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर लिखिए। (2x4=8)
(i)कुएँ पर रस्सी के
निशान कैसे बनते हैं?
(ii)राजू को जो छड़ी
मिली,उसका नाम क्या है?
(iii)स्वामी जी के
अनुसार हम गुलाम किस कारण हैं?
(iv)चीकू के घर
पहुँचते ही माँ ने क्या किया?
(v)निशा ने पूजा से
चिड़या घर जाने के बारे में क्या कहा?
(vi)मेट्रो रेल के
बारे में दो-तीन वाक्य लिखिए ?
13.निम्नलिखित प्रश्नों में से किसी एक का मूल्यपरक उत्तर
लिखिए। (1x3=3)
(i)बीमार माँ की सेवा
हम कैसे कर सकते हैं?
(ii)रेल हमें क्या
संदेश देती है?