DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORK SHEET- 6 (दाँत का दर्द)
CLASS – V L.HINDI
NAME- SEC- ROLL NO-
वाक्य पूरे करो।
1.आनंद कहाँ लेटा हुआ है?
ज़मीन
पेड़
बिस्तर
घर
2.कुल्ला कब करना चाहिए?
सोने के बाद,
खाना खाने के बाद,
खेलने के बाद)
3.दिन में कितने बार ब्रुश करना चाहिए?
दो
तीन
एक
चार
4.खाने के कण -------- में फँस जाते हैं।
मुँह
दाँत
जीभ
आँख
5.आनंद के ----------- में कीड़ा लग गया।
पैर
मुँह
कान
दाँतों
6. सही मिलान करो
गाय करना चाहिए
भोजन करो झूठ नहीं बोलोगे
कीड़ा हो रहा है
दर्द दूध देती है
वायदा लग गया है
7.आनंद बिस्तर------- लेटा है ।
में
पर
से
तुम्हारे दाँत ------दर्द है।
में
पर
से
दो दातों ------ कीड़ा लग गया है।
में
पर
से
दिन ------दो बार ब्रुश करना चाहिए ।
में
पर
से
मेरी बात ध्यान ------सुनो।
में
पर
से
मेरे दांतों ------खून भी निकलता है।
में
पर
से
8.गर्म हवा ------ रही है।
कूद
चल
सींस
चुग
कर
बड़े बूढ़े भी व्यायाम ------रहे हैं।
कूद
चल
सींस
चुग
कर
माली पौधा ------ रहा है ।
कूद
चल
सींस
चुग
कर
पंछी दाना ------ रहे हैं ।
कूद
चल
सींस
चुग
कर
लड़की रस्सा ------ रही है।
कूद
चल
सींस
चुग
कर
No comments:
Post a Comment