राजू का सपना (भाषा अभ्यास)
1.वचन बदलिए।
छुट्टी – छुट्टियाँ
आदत- आदतें
किताब - किताबें
कॉपी - कॉपियाँ
छड़ी - छड़ियाँ
परी - परियाँ
2. क) परी ने राजू को जादू---------- छड़ी दी । की
(ख) राजू-------- दूध पीया । ने
(ग) रमेश छत --------- घूम रहा था । पर
(घ) माँ ने चाकू ------ सेब काटा से
(ङ) दादाजीृृृ------------ चाय बना दो । के लिए
(च) बस्ते----------- कॉपी-किताबें हैं । में
3. दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए-
क) जो आलस करे-- आलसी
(ख) मेहनत करे-- मेहनती
(ग) जो सोने से जेवर बनाए--- सुनार
(घ) जो लापरवाही करे------ लापरवाह
(ङ) जो खेती करे---- किसान
(च) जो बीमारों को दवाई दे------- डॉक्टर
(छ) जादू का खेल दिखाने वाला------ जादूगर
(ज) जो किसी से ना डरे-------- निडर
4. दिए गए शब्दों में से मूल शब्द मिलाकर लिखिए-
क) व्यापारी- व्यापार
(ख) खुशी-- खुश
(ग) शहरी---- शहर
(घ) कमजोरी--- कमज़ोर
(ङ) बुराई---- बुरा
5. क) मैं नाश्ते में दूध पीता हूँ । पीता
(ख) दोनों लड़के खेलते हैं । खेलते
(ग) वह अंदर आई । आई
(घ) राजू ने खाना खाया । खाया
(ङ) मेरी बहन बहुत अच्छा गाती है । गाती
(च) बंदर बहुत जोर से भागा । भागा
6.वाक्य बनाइए-
क)सींचना – पौधों को हर रोज़ सींचना चाहिए।
(ख) रोना - हर बात पर रोना अच्छी बात नहीं है।
(ग) दौड़ना – दौड़ना सेहत के लिए अच्छा है।
(घ)झूलना – मुझे झूला झूलना अच्छा लगता है।
(ङ)गिरना – खेलते समय गिरना आम बात है।
thank you sir
ReplyDeleteThank you sir very much ..
ReplyDeleteThank you sir very much.
ReplyDeleteThank you sir
ReplyDeleteThank you sir very much
ReplyDeleteThank you sir
ReplyDelete