दादी का गाँव माधुरी Q/A
1.क) वहां एक पाठशाला अभी है ।
ख) औरत है और आदमी खेतों में काम करते हैं ।
ग) पंछियों की चहचहाट मन को मोह लेती है ।
घ) गाँव शहर से बहुत दूर है ।
ङ) गाँव में चारों ओर हरियाली है ।
2. हाँ या नहीं में उत्तर लिखिए-
क) क्या गांव में बस जाती है? हाँ
ख)क्या गांव की गलियां साफ-सुथरी है ? हाँ
ग)क्या गांव में पेंट काटते हैं ? नहीं
घ)क्या गांव में घास फूस के मकान हैं ? हाँ
ङ)क्या गांव में सब मिलजुल कर रहते हैं? हाँ
3.क) गाँव मेें बिजली आ गई है।
ख)गाँव में रेलगाड़ी नहीं जाती है।
ग)ठंडी हवा थकान दूर कर देती है।
घ)पेड़ों पर पंछियों के घोंसले हैं।
4.सही शब्द चुनकर जोड़े बनाइए।
घास फूस
पढ़ाया लिखाया
साफ़ सुथरी
भाग दौड़
मिल जुल
पढ़े लिखे
किनारे किनारे
दूर दूर
बार बार
लड़के लड़कियाँ
5. वाक्य बनाइए-
हरियाली- गांव में चारों ओर हरियाली है ।
थकान- काम करने के बाद हम थकान महसूस करते हैं ।
मोह - पंछियों की चहचहाहट मन को मोह लेती है ।
भाग-दौड- गाँव में भाग-दौड़ नहीं है ।
शाम - शाम को सूरज डूबता है ।
Thank you sir 🙏
ReplyDeleteThank
ReplyDeleteYes sir this one also written
ReplyDelete