कविता पूरा कीजिए
1. सूरज की ------- से सीखो, तुम सदा समय पर उठना।
कीरनो
किरणों
कीरणों
रोशनी
2.--------- से अब तुम सीखो, मेहनत से आगे बढ़ना
खरगोश
कोयल
सूरज
चींटी
3. इधर-उधर मत फेंको कूड़ा, -------- में ही डालो कूड़ा
कूड़ेदान
बाहर
सड़क
कुढेदान
4. सदा समय पर पाठ पढ़ हो, दीन-दुखी की ------ करो
मदद
परोपकार
भलाई
सेवा
5. कभी किसी से ना करो लड़ाई, मिलजुल कर रहने में ही --------
अच्छाई
भलाई
बुराई
कमाई
6. अपने बड़ों को शीश झुकाओ, ------- जैसे मीठे बोल सुनाओ
कौवा
कोयल
तोता
पपीहा
No comments:
Post a Comment