https://drive.google.com/file/d/1oxSkfzDaQoV2eoB5IZbM_hyaQdATUkKC/view?usp=sharing

टेलीफोन की-------------- बजती है।
गाना
घंटियाँ
घंटी
आवाज
मैं बीमार मम्मी को ------- सकती हूँ।
ले
सुला
छोड़
नहीं छोड़
उसके बाद घर --------- जाएँगे ।
तुम
हम
नहीं
चले
मम्मी के पास --------।
खाओ
बैठो
आओ
जाओ
तुम सब को --------------हो गई।
मुश्किल
आसान
परेशान
परेशानी
पूजा ने चिड़िया घर जाने को क्यों मना किया?
पिताजी बीमार थे
पूजा को बुखार हुआ था
माँ बीमार थी
पूजा के पैर में चोट लगी थी
नेहा के घर कौन-कौन सहेलियाँ आने वाली थी? ?
नेहा मीरा मंजू
मीरा मंजू निशा
निशा नेहा मंजू
पूजा के घर किसने टेलीफोन किया?
नेहा
मंजू
निशा
निशा ने पूजा से चिड़ियाघर जाने के बारे में क्या कहा?
हम चिड़ियाघर किसी और दिन चल चलेंगे
रविवार के दिन चिड़िया घर जाएंगे
हम चिड़ियाघर कल जाएंगे
चिड़ियाघर हम नहीं जाएंगे
पूजा ने फोन रखने से पहले क्या कहा?
फिर मिलेंगे
बहुत-बहुत धन्यवाद
खुदा हाफिज
थैंक यू
No comments:
Post a Comment