पाठ 6 दाँत का दर्द माधुरी
1.वाक्य पूरे कीजिए-
क) दोनों दाँत निकालने होंगे ।
2. क) दिन में दो बार ब्रुश करना चाहिए । सही
3. क) आनंद बिस्तर पर लेटा कराह रहा है।
ख)आनंद के दो दाँतों में कीड़ा लग गया था।
ग)दाँतों को ठीक रखने के लिए दूध पीना ज़रूरी है।
घ)खाना खाने के बाद कुल्ला करना चाहिए।
ङ)आनंद के दाँतों से कभी-कभी खून निकलता था।
च)कुल्ला करने से खाने के कण बाहर आ जाते हैं।
4.दो मंजन या टूथपेस्ट के नाम
क) बबूल ख) नीम
पेप्सोडेंट कॉलगेट



ख) खाने के कण दाँतों में फँस जाते हैं ।
ग) मुझे दूध अच्छा नहीं लगता ।
घ) मुझसे एक वायदा करो ।
ङ) आनंद के दाँतों में कीड़ा लग गया ।
2. क) दिन में दो बार ब्रुश करना चाहिए । सही
ख) बहुत सारा आलस करना चाहिए । गलत
ग) खाना खाने के बाद कुल्ला करना चाहिए । सही
घ) रोज चॉकलेट खानी चाहिए । गलत
ङ) भोजन पर ध्यान जरूर देना चाहिए । सही
3. क) आनंद बिस्तर पर लेटा कराह रहा है।
ख)आनंद के दो दाँतों में कीड़ा लग गया था।
ग)दाँतों को ठीक रखने के लिए दूध पीना ज़रूरी है।
घ)खाना खाने के बाद कुल्ला करना चाहिए।
ङ)आनंद के दाँतों से कभी-कभी खून निकलता था।
च)कुल्ला करने से खाने के कण बाहर आ जाते हैं।
4.दो मंजन या टूथपेस्ट के नाम
क) बबूल ख) नीम
पेप्सोडेंट कॉलगेट
नए शब्द और उनके अर्थ -
कराह - पीड़ा में निकलने वाली तीखी आह
आलस्य - आलस
लापरवाही - असावधानी
कण - किसी पदार्थ का अंश या दाना
कुल्ला - मुँह में पानी डालकर साफ़ करना
वायदा - वचन, वादा, प्रतिज्ञा
नित्य - प्रतिदिन



No comments:
Post a Comment