मेला हमारे देश की पुरानी परंपरा है। मेले में लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं। वहाँ तरह-तरह की दुकानें सजाई जाती हैं, जिनमें खिलौने, मिठाइयाँ, कपड़े और झूले होते हैं। बच्चे झूले और घूमने वाली चकरी का बहुत आनंद लेते हैं। मेले में मिठाइयों की खुशबू और खिलौनों की रौनक सबको आकर्षित करती है। गाँव और शहर के लोग मिलकर मेला आनंदपूर्वक मनाते हैं। मेला हमें खुशी देने के साथ-साथ मिलजुलकर रहने की सीख भी देता है।
1.बच्चे किस चीज़ का आनंद लेते हैं?
2. मेला हमें क्या सीख देती है?
3. मेला हमारे देश की क्या है?
4.मेले में किस चीज़ की दुकानें होती हैं?
5.मेले में क्या सबको आकर्षित करती है?