पाठ १८ रोबोट
3.क. सोनू को इनाम के डिब्बे से क्या मिला?
सोनू को इनाम के डिब्बे से खिलौने का
रोबोट मिला।
ख. रोबोट किसे कहते हैं?
रोबोट एक मशीनी मानव हौ जो आदमी की तरह
चलता-फिरता और काम करता है।
ग. रोबोट किसके हाथ की कठपुतली
है?
रोबोट आदमी के हाथ की कठपुतली है।
घ. रोबोट कैसे काम शुरू और बंद
करते हैं?
बटन को दबाने से रोबोट काम शुरू और बंद
करते हैं।
ङ.रोबोट सामान कैसे बेचते हैं?
जो सामान चाहिए,उसकी कीमत रोबोट में डालने
से चीज़ हाज़िर हो जाती है।
No comments:
Post a Comment