Tuesday, 2 January 2018

पाठ १८ रोबोट

 

     पाठ १८ रोबोट

3.क. सोनू को इनाम के डिब्बे से क्या मिला?
सोनू को इनाम के डिब्बे से खिलौने का रोबोट मिला।
ख. रोबोट किसे कहते हैं?
रोबोट एक मशीनी मानव हौ जो आदमी की तरह चलता-फिरता और काम करता है।
ग. रोबोट किसके हाथ की कठपुतली है?
रोबोट आदमी के हाथ की कठपुतली है।
घ. रोबोट कैसे काम शुरू और बंद करते हैं?
बटन को दबाने से रोबोट काम शुरू और बंद करते हैं।
ङ.रोबोट सामान कैसे बेचते हैं?
जो सामान चाहिए,उसकी कीमत रोबोट में डालने से चीज़ हाज़िर हो जाती है।  

No comments:

Post a Comment

पाठ - 16 अभ्यास माधुरी

       पाठ - 16 अभ्यास  माधुरी 1.(क बापदेव अमीर माँ-बाप का बेटा था ।   नहीं  (ख) गुरुकुल में बच्चे वही रहते थे ।         हाँ  (ग) गुरुदेव को...