Tuesday, 2 January 2018

पाठ १८ रोबोट

 

     पाठ १८ रोबोट

3.क. सोनू को इनाम के डिब्बे से क्या मिला?
सोनू को इनाम के डिब्बे से खिलौने का रोबोट मिला।
ख. रोबोट किसे कहते हैं?
रोबोट एक मशीनी मानव हौ जो आदमी की तरह चलता-फिरता और काम करता है।
ग. रोबोट किसके हाथ की कठपुतली है?
रोबोट आदमी के हाथ की कठपुतली है।
घ. रोबोट कैसे काम शुरू और बंद करते हैं?
बटन को दबाने से रोबोट काम शुरू और बंद करते हैं।
ङ.रोबोट सामान कैसे बेचते हैं?
जो सामान चाहिए,उसकी कीमत रोबोट में डालने से चीज़ हाज़िर हो जाती है।  

No comments:

Post a Comment

जन्मदिन भाषा अभ्यास

      जन्मदिन भाषा अभ्यास  1. अम्मा गुब्बारे रसगुल्ले मम्मी रत्ना  चम्पा डॉक्टर डिब्बा धन्यवाद जन्म 2.घर         सजाना    गुलदस्ता   देना   ...