DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORK SHEET- 9 बादल
CLASS
– V L.HINDI
NAME- SEC- ROLL
NO-
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर विकल्पों में से छाँटिए।
1.सावन के महीने में क्या उमड़ते हैं? (आसमान,सूरज,चाँद,बादल)
2.बादल के आने पर कौन नाचता है? (साँप,मोर,बंदर,पपीहा)
3.बादल किससे टकराता है? (आसमान,पहाड़,धरती,पेड़)
4.किसने गीत सुनाए ? (पेड़ों,आसामान,पहाड़,हवा)
5.हिंडोले कहाँ डले हैं ? (खेतों,बागों,जंगल,पहाड़)
6.समान लय वाले शब्द लिखो।
बोले - ------------- (केला,खोलो,खोने,खोले )
उमड़े - ------------- (भागे,चले,घुमड़े,खेले)
चमके - ------------- (सोते,रोते,दमक,दमके)
काले - ------------- (दौड़े,पीला,पीले,लाल)
बजाएँ - ------------- (खाए,खेले,सजाएँ,सजाए)
Sir likha
ReplyDelete