Wednesday, 9 January 2019

WORK SHEET- चतुर चीकू Link


http://bit.ly/2XATB0m


http://bit.ly/2XATB0m

वाक्य पूरे कीजिए। (किसान )


वाक्य पूरे कीजिए। (किसान )
1. --------- एक कृषिप्रधान देश है।
2.यहाँ की आधी से ज्यादा ---------- गाँव में रहती है।
3.जो लोग खेती-बाड़ी करके ---------- उगाते हैं उन्हें किसान कहते हैं।
4. किसान बहुत सीधा-साधा और ------------ होता है।
5.खेतों में दिन-रात काम करके  वह ------------ उगाता है।
6.सुबह होते ही वह ------------ लेकर निकल जाता है।
7.वह धूप,बारिश और ------------ में भी  खेतों में काम करता है।
8.उसका ------------ भी बहुत साधारण होता है।
9.वह धोती,कुर्ता और सिर में ------------ पहनता है।
10. ------------ की बात यह है कि इतनी कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी किसान की दशा अच्छी नहीं होती।
11.यहाँ के ज्यादातर किसान ------------ होते हैं।
12. सरकार ने  किसानों की हालत सुधारने के लिए अनेक ------------ शुरू की हैं। 13.हम सभी को किसानों का आदर और ------------ करना चाहिए। “ जय ------------ जय किसान।"

(पगड़ी गरीब मेहनती हल-बैल जवान पहनावा योजनाएँ फसल सम्मान सरदी अफ़सोस अनाज भारत  आबादी)

Wednesday, 2 January 2019

अपठित गद्यांश 3 (किसान)


अपठित गद्यांश 3

भारत एक कृषिप्रधान देश है। यहाँ की आधी से ज्यादा आबादी गाँव में रहती है। जो लोग खेती-बाड़ी करके फसल उगाते हैं उन्हें किसान कहते हैं। किसान बहुत सीधा-साधा और मेहनती होता है। खेतों में दिन-रात काम करके  वह अनाज उगाता है। सुबह होते ही वह हल-बैल लेकर निकल जाता है। वह धूप,बारिश और सरदी में भी  खेतों में काम करता है। उसका पहनावा भी बहुत साधारण होता है। वह धोती,कुर्ता और सिर में पगड़ी पहनता है। अफ़सोस की बात यह है कि इतनी कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी किसान की दशा अच्छी नहीं होती। यहाँ के ज्यादातर किसान गरीब होते हैं। सरकार ने  किसानों की हालत सुधारने के लिए अनेक योजनाएँ शुरू की हैं। हम सभी को किसानों का आदर और सम्मान करना चाहिए। “ जय जवान जय किसान।"

प्रश्न 1. भारत एक कैसा देश है?
2. यहाँ की आधी से ज्यादा आबादी कहाँ रहती है?
3. किसान किसे कहते हैं?
4.किसान कैसे स्वभा का होता है?
5.सुबह होने पर वह क्या करता है?
6.उसका पहनानवा कैसा होता है?
7.वह क्या पहनता है?
8.हमें किसानो के साथ कैसे व्यवहार करना चाहिए?


अपठित गद्यांश 2


अपठित गद्यांश 2
सूर्य अस्त हो चला था। आकाश में बादल छाए हुए थे। नीम के एक पेड़ पर ढेर सारे कौवे रात बिताने के लिए बैठे हुए थे। कौवे अपनी आदत के अनुसार, आपस में एक-दूसरे से काँव-काँव करते हुए झगड़ रहे थे। उसी समय एक मैना आई और रात बिताने के लिए नीम के उस पेड़ की एक डाल पर बैठ गई। मैना को देखकर सभी कौवे उसकी ओर देखने लगे।


बेचारी मैना सहम गई। डरते हुए बोली, "अँधेरा हो गया है। आसमान मे बादल छाए हुए है। किसी भी समय पानी बरस सकता है। मैं अपना ठिकाना भूल गई हूँ। आज रात भर मुझे भी इस पेड़ की एक डाल के एक कोने में रात बिता लेने दो।"कौवे भला कब उसकी बात मानते। उन्होंने कहा, "यह नहीं हो सकता। यह पेड़ हमारा है। तुम इस पेड़ पर नहीं बैठ सकती हो। भागो यहाँ से।"
प्रश्न 1 नीम के पेड़ पर कौन रहते थे?
2.कौवों की आदत क्या थी?
3.कौवे किसकी ओर देखने लगे?
4.मैना क्यों सहम गई?
5.मैना क्यों नीम के पेड़ पर रात बिताना चाहती थी?
6.यह पेड़ हमारा है, किसने कहा?

Tuesday, 1 January 2019

अपठित गद्यांश


अपठित गद्यांश
शहर से दूर जंगल में एक पेड़ पर गोरैया का जोड़ा रहता था। उनके नाम थे, चीकू और चिनमिन। दोनो बहुत खुश रहते थे। सुबह सवेरे दोनो दाना चुगने के लिये निकल जाते। शाम होने पर अपने घोंसले मे लौट जाते। कुछ समय बाद चिनमिन ने अंडे दिए।चीकू और चिनमिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दानों ही बड़ी बेसब्री से अपने बच्चों के अंडों से बाहर निकलने का इंतजार करने लगे। अब चिनमिन अंडों को सेती थी और चीकू अकेला ही दाना चुनने के लिए जाता था। एक दिन एक हाथी धूप से बचने के लिए पेड़ के नीचे आ बैठा। मदमस्त हो कर वह अपनी सूँड़ से उस पेड़ को हिलाने लगा। हिलाने से पेड़ की वह डाली टूट गयी, जिस पर चीकू और चिनमिन का घोंसला था। इस तरह घोंसले में रखे अंडे टूट गए। 
प्रश्न 1. पेड़ पर कौन रहता था?
2.वे दोनों सुबह सवेरे क्या करते थे?
3.अंड़ों को कौन सेती थी?
4.हाथी किससे बचने के लिए पेड़ के नीचे आ गया?
5.हाथी ने अपनी सूँड़ से क्या किया?



दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...