Sunday, 5 January 2020

मेरा विद्यालय अनुच्छेद


मेरा विद्यालय

मेरे विद्यालय का नाम डी.ए.वी पब्लिक स्कूल है। यह भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर में अवस्थित है।यह देश का एक प्रसिद्ध विद्यालय है। इस विद्यालय में चार हज़ार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। पढ़ाई के साथ-साथ यहाँ खेल-कूद,संगीत,नृत्य,कंप्यूटर आदि की भी शिक्षा दी जाती है। चार मंजिलों का मेरा स्कूल बहुत सुंदर है। ये एक मंदिर के समान है जहाँ हम रोज पढ़ने के लिए जाते हैं। मैं रोज स्कूल जाना पसंद करता हूँ। मेरे स्कूल में  कड़ा अनुशासन है जिसका सभी विद्यार्थी नियमित रूप से पालन करते हैं। मैं अपने स्कूल ड्रेस को बहुत पसंद करता हूँ। यहाँ के शिक्षक हमें प्यार और लगन से पढ़ाते हैं। यहाँ के बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्कूल तथा राज्य का नाम रोशन करते हैं। मुझे इस विद्यालय में पढ़ने का गर्व है।


1 comment:

चतुर चीकू - भाषा अभ्यास

   https://wayground.com/embed/quiz/5f7c7d52ddd7f2001bcbb862    https://forms.gle/4YNyXxusnJTwVCKy9   https://gamma.app/docs/-5pxjsvnyuwt5sd...