Sunday, 26 July 2020
Friday, 24 July 2020
मेहनत का फल ( भाषा माधुरी)
2.सड़क पर आते-जाते लोग लड़कों को हैरानी से देखते हैं।
3.आग लगते ही झाड़ियों का ढ़ेर राख हो गया।
4.घंटी बजते ही सब लड़के मैदान में पहुँचते हैं।
5.तालियाँ रुकने के बाद सुरेश और उसके साथियों को इनाम दिए गए।
मेहनत का फल ( भाषा अभ्यास)
1.विपरीत शब्द लिखिए-
आज - कल बंद - खुला सुबह - शाम
साफ़ - गंदा शुरू - खतम
2.विपरीत शब्द
बड़ा - छोटा
गर्म - ठंडी
अच्छा - बुरा
सफ़ेद - काला
मित्र - शत्रु
3.शब्दों का शुद्ध रूप
झाड़ियाँ कंकड़ तालियाँ शुरू मैदान पहुँचते
4.नाम वाले शब्द NOUN)
नवीन आलोक स्कूल किशोर सोनू हाथ सड़क कंधे बस्ता कॉपियाँ पैंसिल पेन
5.लड़के का नाम - रमेश सुरेश मोहन गोपाल
लड़कियों का नाम - गीता रमा राधा रीता
6.खाली जगह भरिए -
क)मेरे स्कूल की मुख्यअध्यापिका का नाम श्रीमति संजीता साहू है।
ख)मेरी कक्षा आध्यापिका का नाम ------------------ है।
ग)मेरे स्कूल का नाम डीएवी पब्लिक स्कूल है।
7.मैदान में खेले जाने वाले खेलों के नाम -
क्रिकेट हॉकी फूटबॉल
8.पाँच वाक्य में अपना परिचय लिखिए -
मेरा नाम सुरेश है।
मैं दस साल का हूँ।
मैं कक्षा पाँचवी में पढ़ता हूँ।
9.समान लय वाले शब्द लिखिए -
खेल -रेल कंधा - अंधा काँटा - बाँटा ढेर - बेर कोने - रोने बज- सज
10.शब्दों के जोड़ बनाइए -
काले -बादल ठंडी - हवा सुंदर - फूल हरी - घास पीली - सरसों सफ़ेद - बतख
Thursday, 23 July 2020
जन्मदिन - भाषा अभ्यास
1. अम्मा गुब्बारे रसगुल्ले मम्मी रत्ना
2.घर सजाना
3.रंग-बिरंगे आनंद फूलों गुब्बारों मेहमानो उन्हें
4.पट्टी गुस्सा ढक्कन हिम्मत बल्ला पुस्तक ठप्पा उल्लू
5.समान लय वाले शब्द
सहन बहन
दिल्ली बिल्ली
बच्चा कच्चा
लज्जा छज्जा
चहल पहल
सजाया बजाया
6.वचन बदलिए
गुब्बारा - गुब्बारे
जन्मदिन भाषा माधुरी Q/A
जन्मदिन
गुब्बारों
डॉक्टर
दिल्ली
गुलदस्ता
मेहमान
रसगुल्ले
आज गीता बहुत खुश है। आज उसका छठा जन्म दिवस है। घर में सुबह से ही चहल-पहल है। रंग-बिरंगे गुब्बारों से घर को सजाया गया है।
उसके भाई आनंद ने उसे सुबह ही फूलों का गुलदस्ता दिया है।
डॉक्टर चाचा दिल्ली से आए हैं।
शाम को गीता की सहेलियाँ आती हैं। उन्हें देखकर गीता बहुत खुश है।
माँ और दादी अम्मा ने बहुत से पकवान बनाए हैं।
मेहमान आने शुरू हो गए हैं। मेहमानों के आने पर गीता केक काटती है।
केक खाने के बाद चम्पा गाना सुनाती है। रत्ना मजेदार चुटकुले सुनाती हैं।
माँ गीता को एक डिब्बा देती है।
दादी अम्मा सबको रसगुल्ले खिलाती है। खाना शुरू होने पर सब खाना खाते हैं। -
गीता के पिताजी सबको धन्यवाद देते हैं।
जन्मदिन भाषा माधुरी Q/A
अभ्यास
口口口
1. नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़कर सही (1) वा गलत (X) का निशान लगाइए।
क. गीता ने रंग-बिरंगे गुब्बारों से घर को सजाया। (सही)
ख. आनंद ने गीता को फूलों का गुलदस्ता दिया। (सही)
ग. गीता की सहेलियाँ सुबह ही आ गई थीं। (गलत)
घ. रत्ना बहुत सारे गाने गाती है। (गलत)
ङ. गीता के पिताजी सबको धन्यवाद देते हैं। (सही)
2. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए-
क. गीता ने अपना कौन-सा जन्म दिवस मनाया?
गीता ने अपना छठा जन्म दिवस मनाया।
ख. गीता के भाई का क्या नाम है?
गीता के भाई का नाम आनंद है।
ग. डॉकटर चाचा कहाँ से आए हैं?
डॉकटर चाचा दिल्ली से आए हैं।
घ. मेहमानों के आने पर गीता ने क्या काटा?
मेहमानों के आने पर गीता ने केक काटा।
ङ. दादी अम्मा ने सबको क्या खिलाना?
दादी अम्मा ने सबको रसगुल्ले खिलाना।
3. नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए-
दादी- मेरी दादी मुझे कहानी सुनाती है।
जन्मदिन-आज मेरा जन्मदिन है।
चुटकुले-मेरा दोस्त मज़ेदार चुटकुले सुनाता है।
गुलदस्ता- मेर जन्मदिन पर रमेश ने एक गुलदस्ता दिया।
धन्यवाद-मदद करने वाले को धन्यवाद देना चाहिए।
4. आप अपना जन्मदिन कैसे मनाते हैं, कक्षा में बातचीत कीजिए।
Saturday, 18 July 2020
WORKWHEET पाठ 1 से 5
DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR,BBSR-21
CLASS-V L.HINDI WORKSHEET- 1 सीखो कविता
NAME---------------------------------------SEC------------ROLL-----
वाक्य पूरे करो
1. --------- की किरणें समय पर आती हैं।
सरोज सूरज सुरज चाँद
2. कूड़ा ----------- में ही डालना चाहिए।
कुड़ादान कूड़ेदान कूड़ादान कुड़ेदान
3. ------------- की मदद करनी चाहिए।
अमीर दीन-दुखी दीन-दूखी दिन-दुखी
4. हमारी भलाई -------------- में है।
साथ मिल-जुलकर मिल-जूलकर मील-जुलकर
5. कोयल जैसे बोल ------------- चाहिए।
बोलने कहने गाने सुनने
ख)मात्रा लगाओ।
कस-
अपन-
अग-
सनअ-
तम-
DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR,BBSR-21
CLASS-V L.HINDI WORKSHEET- 2 ठीक काम करें
NAME---------------------------------------SEC------------ROLL-----
वाक्य पूरे करो
1. कितने ---------फूल हैं।
सुदर सुदंर सुंदर सूँदर
2. ----------- की अंगुली पर काँटा चुभ गया।
राजू गीता मोहन रमेश
3. गीता ने काँटा निकालकर ---------लगाई।
दबाई दवाई पत्ता फूल
4. गीता को अपने किए का बहुत ---------- है।
गर्व पछतावा दुख खुशी
5. केला खाकर छिलका ---------- पर नहीं फेंकना नहीं चाहिए।
घर सड़क पेड़ पानी
ख)सही शब्द पर घेरा लगाओ।
फेकुगी फेंकूँगी फेकुँगी
पिसल फीसल फिसल
तड़ना तोड़न तोड़ना
महन महोन मोहन
खुन खून खुण
DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR,BBSR-21
CLASS-V L.HINDI WORKSHEET- 3 दादी का गाँव
NAME---------------------------------------SEC------------ROLL-----
वाक्य पूरे करो।
i. गाँव में ----------- के मकान होते हैं।
छत मिट्टी घास-फूस घास-फूँस
ii. गाँव की गलियाँ कैसी हैं?
साफ़ गंदी कीचड़ साफ़-सुथरी
iii. गाँव में क्या आ गई है?
साँप रेल बिजली पेड़
iv. लड़के-लड़कियाँ कहाँ पढ़ते है?
गाँव में , घर में, पाठशाला में, दुकान में
v. गाँव में सब कैसे रहते हैं?
अलग-अलग, साथ-साथ, मिल-जुलकर, पास-पास
ख) वचन बदलो
बस- (वसें बसें बसे)
सड़क- (सडके सड़को सड़कें)
औरत- (मर्द औरतें ओरतें)
लड़का – (लड़की लड़के लड़कें)
घोंसला- (घोसली घोंसले घोंसलियाँ)
DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORK SHEET- 4 मेहनत का फल
CLASS – V L.HINDI
NAME- SEC- ROLL NO-
1.सुरेश और उसके साथी खेलने के लिए कहाँ जाते हैं?
मेदान, स्कूल के मैदान , गाँव
2.सड़क के किनारे पर --------------- है।
पेड़ स्कूल घर मैदान
3.खेल शुरू करने से पहले बच्चे क्या करते हैं?
दौड़ते हैं, हाथ मिलाते है, मैदान साफ़ करते हैं,
4.------------ काटते-काटते बच्चों के हाथों में काँटे चुभ जाते हैं।
पेड़ झाड़ियाँ फल डाली
5.आग किसने लगाई?
सुरेश विनोद मोहन राजू
विपरीत शब्द लिखिए।
i. सुबह- ( साम शाम षाम)
ii. आज- (काल कल काली)
iii. बंद- (खूला खुला खोला)
iv. साफ़- ( गंधा गंदा सुथरा)
v. प्यार- (प्रेम नफरत कष्ट)
DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORK SHEET- 5 जन्मदिन
CLASS – V L.HINDI
NAME- SEC- ROLL NO-
वाक्य पूरे करो।
1.आज गीता का ---------- जन्म दिवस है।
(पाँचवाँ, दूसरा, छठा, प्रथम)
2.गीता ने रंग-बिरंगे ------------- से घर को सजाया गया है।
(कागज़ों, गुब्बारों, मोमबत्ती, फूलों)
3. उसके चाचा ---------- से आए हैं।
(कटक, दिल्ली, पटना, मुम्बई)
4. ----------- के आने पर गीता केक काटती है।
(पिताजी, मेहमान, दोस्त, सह्ली)
5. दादी माँ सबको -----------खिलाती है।
(मिठाई, केक, रसगुल्ले, आम)
वचन बदलो।
सहेली - ------------ (सहेलिया,सहेलीया सहेलियाँ,सहेलियां )
गुब्बारा - ------------ (गुब्बारो,गुब्बारे,गुब्बारें,गुब्बारों )
डिब्बा - ------------ (डोब्बे,डिबबें,डिब्बें,डिब्बे )
रसगुल्ला - ------------ (रसगुल्ली,रसगुल्ले,रसगुल्लो,रसगुल्लें )
गुलदस्ता - ------------ (गुलदस्तें,गुलदस्ते,गुलदस्ती,गुलदस्तियाँ )
दादी का गाँव भाषा अभ्यास
दादी का गाँव भाषा अभ्यास 1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...
-
मूल्यपरक प्रश्न (VALUE BASED QUESTION) HY 1.हमें मिल-जुलकर रहना क्यों चाहिए ? या मिल-जुलकर रहने में क्या फायद...
-
मेरा देश (अनुच्छेद ) मेरे देश का नाम भारत है।यहाँ अनेक भाषा और बोलियाँ बोली जाती हैं। यहाँ अनेक धर्म , जाति और संप्रदायों के लोग आपस मे...
-
चतुर चीकू 1. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए क) चीकू किसका नाम है? चीकू खरगोश का नाम है। ख) चीकू कैसा बेटा था? ...