DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR,BBSR-21
CLASS-V L.HINDI WORKSHEET- 1 सीखो कविता
NAME---------------------------------------SEC------------ROLL-----
वाक्य पूरे करो
1. --------- की किरणें समय पर आती हैं।
सरोज सूरज सुरज चाँद
2. कूड़ा ----------- में ही डालना चाहिए।
कुड़ादान कूड़ेदान कूड़ादान कुड़ेदान
3. ------------- की मदद करनी चाहिए।
अमीर दीन-दुखी दीन-दूखी दिन-दुखी
4. हमारी भलाई -------------- में है।
साथ मिल-जुलकर मिल-जूलकर मील-जुलकर
5. कोयल जैसे बोल ------------- चाहिए।
बोलने कहने गाने सुनने
ख)मात्रा लगाओ।
कस-
अपन-
अग-
सनअ-
तम-
DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR,BBSR-21
CLASS-V L.HINDI WORKSHEET- 2 ठीक काम करें
NAME---------------------------------------SEC------------ROLL-----
वाक्य पूरे करो
1. कितने ---------फूल हैं।
सुदर सुदंर सुंदर सूँदर
2. ----------- की अंगुली पर काँटा चुभ गया।
राजू गीता मोहन रमेश
3. गीता ने काँटा निकालकर ---------लगाई।
दबाई दवाई पत्ता फूल
4. गीता को अपने किए का बहुत ---------- है।
गर्व पछतावा दुख खुशी
5. केला खाकर छिलका ---------- पर नहीं फेंकना नहीं चाहिए।
घर सड़क पेड़ पानी
ख)सही शब्द पर घेरा लगाओ।
फेकुगी फेंकूँगी फेकुँगी
पिसल फीसल फिसल
तड़ना तोड़न तोड़ना
महन महोन मोहन
खुन खून खुण
DAV PUBLIC SCHOOL ,CSPUR,BBSR-21
CLASS-V L.HINDI WORKSHEET- 3 दादी का गाँव
NAME---------------------------------------SEC------------ROLL-----
वाक्य पूरे करो।
i. गाँव में ----------- के मकान होते हैं।
छत मिट्टी घास-फूस घास-फूँस
ii. गाँव की गलियाँ कैसी हैं?
साफ़ गंदी कीचड़ साफ़-सुथरी
iii. गाँव में क्या आ गई है?
साँप रेल बिजली पेड़
iv. लड़के-लड़कियाँ कहाँ पढ़ते है?
गाँव में , घर में, पाठशाला में, दुकान में
v. गाँव में सब कैसे रहते हैं?
अलग-अलग, साथ-साथ, मिल-जुलकर, पास-पास
ख) वचन बदलो
बस- (वसें बसें बसे)
सड़क- (सडके सड़को सड़कें)
औरत- (मर्द औरतें ओरतें)
लड़का – (लड़की लड़के लड़कें)
घोंसला- (घोसली घोंसले घोंसलियाँ)
DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORK SHEET- 4 मेहनत का फल
CLASS – V L.HINDI
NAME- SEC- ROLL NO-
1.सुरेश और उसके साथी खेलने के लिए कहाँ जाते हैं?
मेदान, स्कूल के मैदान , गाँव
2.सड़क के किनारे पर --------------- है।
पेड़ स्कूल घर मैदान
3.खेल शुरू करने से पहले बच्चे क्या करते हैं?
दौड़ते हैं, हाथ मिलाते है, मैदान साफ़ करते हैं,
4.------------ काटते-काटते बच्चों के हाथों में काँटे चुभ जाते हैं।
पेड़ झाड़ियाँ फल डाली
5.आग किसने लगाई?
सुरेश विनोद मोहन राजू
विपरीत शब्द लिखिए।
i. सुबह- ( साम शाम षाम)
ii. आज- (काल कल काली)
iii. बंद- (खूला खुला खोला)
iv. साफ़- ( गंधा गंदा सुथरा)
v. प्यार- (प्रेम नफरत कष्ट)
DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORK SHEET- 5 जन्मदिन
CLASS – V L.HINDI
NAME- SEC- ROLL NO-
वाक्य पूरे करो।
1.आज गीता का ---------- जन्म दिवस है।
(पाँचवाँ, दूसरा, छठा, प्रथम)
2.गीता ने रंग-बिरंगे ------------- से घर को सजाया गया है।
(कागज़ों, गुब्बारों, मोमबत्ती, फूलों)
3. उसके चाचा ---------- से आए हैं।
(कटक, दिल्ली, पटना, मुम्बई)
4. ----------- के आने पर गीता केक काटती है।
(पिताजी, मेहमान, दोस्त, सह्ली)
5. दादी माँ सबको -----------खिलाती है।
(मिठाई, केक, रसगुल्ले, आम)
वचन बदलो।
सहेली - ------------ (सहेलिया,सहेलीया सहेलियाँ,सहेलियां )
गुब्बारा - ------------ (गुब्बारो,गुब्बारे,गुब्बारें,गुब्बारों )
डिब्बा - ------------ (डोब्बे,डिबबें,डिब्बें,डिब्बे )
रसगुल्ला - ------------ (रसगुल्ली,रसगुल्ले,रसगुल्लो,रसगुल्लें )
गुलदस्ता - ------------ (गुलदस्तें,गुलदस्ते,गुलदस्ती,गुलदस्तियाँ )
No comments:
Post a Comment