Friday, 3 July 2020

मेरी माँ पर अनुच्छेद PT1

मेरी माँ पर अनुच्छेद 

मेरी माँ बहुत प्यारी है । वह रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती है। वह घर के सब लोगों का ध्यान रखती है । वह दादा-दादी,पापा,छोटी बहन और मेरा  ध्यान रखती है। वह जॉब भी करती हैं । वह घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारी  बहुत ही अच्छे से निभाती है । वह  गरीबों और बीमारों की भी मदद करती है । मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है ।मैं जब कोई गलती करता हूँ तब वह मुझे डाँटने के बजाए  प्यार से मुझे समझाती है। वह मुझे और मेरी बहन को हमेशा अच्छी-अच्छी बातें बताती है। मेरी माँ मेरी आदर्श है। वह मुझे सच के रास्ते पर चलने का सीख देती हैं । समय का महत्व बताती है। मैं अपनी माँ को बहुत प्यार करता हूँ और भगवान को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे दुनिया की सबसे अच्छी माँ दी ।


1 comment:

चतुर चीकू - भाषा अभ्यास

   https://wayground.com/embed/quiz/5f7c7d52ddd7f2001bcbb862    https://forms.gle/4YNyXxusnJTwVCKy9   https://gamma.app/docs/-5pxjsvnyuwt5sd...