मेरी माँ पर अनुच्छेद
मेरी माँ बहुत प्यारी है । वह रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती है। वह घर के सब लोगों का ध्यान रखती है । वह दादा-दादी,पापा,छोटी बहन और मेरा ध्यान रखती है। वह जॉब भी करती हैं । वह घर और ऑफिस दोनों की जिम्मेदारी बहुत ही अच्छे से निभाती है । वह गरीबों और बीमारों की भी मदद करती है । मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है ।मैं जब कोई गलती करता हूँ तब वह मुझे डाँटने के बजाए प्यार से मुझे समझाती है। वह मुझे और मेरी बहन को हमेशा अच्छी-अच्छी बातें बताती है। मेरी माँ मेरी आदर्श है। वह मुझे सच के रास्ते पर चलने का सीख देती हैं । समय का महत्व बताती है। मैं अपनी माँ को बहुत प्यार करता हूँ और भगवान को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे दुनिया की सबसे अच्छी माँ दी ।
Thanks sir
ReplyDelete