Thursday, 6 August 2020

पाठ 6 दाँत का दर्द(भाषा माधुरी)

 पाठ 6 दाँत का दर्द

नए शब्द और उनके अर्थ - 

कराह - पीड़ा में निकलने वाली तीखी आह

आलस्य - आलस

लापरवाही - असावधानी

कण - किसी पदार्थ का अंश या दाना

कुल्ला - मुँह में पानी डालकर साफ़ करना

वायदा - वचन, वादा, प्रतिज्ञा

नित्य - प्रतिदिन

1.वाक्य पूरे कीजिए-
क) दोनों दाँत निकालने  होंगे ।
ख) खाने के कण दाँतों में फँस जाते हैं ।

ग) मुझे दूध अच्छा नहीं लगता ।

घ) मुझसे एक वायदा करो ।

ङ) आनंद के दाँतों में कीड़ा लग गया ।
 

3. क) आनंद बिस्तर पर लेटा कराह रहा है।
ख)आनंद के दो दाँतों में कीड़ा लग गया था।
ग)दाँतों को ठीक रखने के लिए दूध पीना ज़रूरी है।
घ)खाना खाने के बाद कुल्ला करना चाहिए।
ङ)आनंद के दाँतों से कभी-कभी खून निकलता था।
च)कुल्ला करने से खाने के कण बाहर आ जाते हैं।


4.दो मंजन या टूथपेस्ट के नाम
क) बबूल  ख) नीम
पेप्सोडेंट  कॉलगेट




2 comments:

  1. We will write 2 no.?????????????????
    😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐😐


























    Please tell

    ReplyDelete

सीक कविता का presentation

https://gamma.app/docs/-v088z2e1uyrdfyl