DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORKSHEET- 11 चतुर चीकू
CLASS – V L.HINDI
1. चीकू किसका नाम है?
(बिल्ली चूहा खरगोश लोमड़ी)
2. चीकू कैसा बेटा था?
(अच्छा बुरा प्यारा चतुर)
3. चीकू की माँ ने -------- में रोटी बाँधी।
(कपड़े पोटली पुड़िया आँचल)
4. लोमड़ी ने ---------- से ढोलक फोड़ा।
(नाखून पंजे मुँह हाथ)
5. नानी ने चीकू को ---------- में मिर्च दिया।
(कपड़े पोटली पुड़िया आँचल)
6. पोटली लेकर चीकू -------- के गाँव चला।
(नाना नानी लोमड़ी दादी)
7. चीकू को रास्ते में लोमड़ी और --------- मिले।
(साँप खरगोश भेड़िया हाथी)
8. चीकू ने नानी के गाँव गाजर,मिठाई,दूध-मलाई और -------- खाए।
(आम केला फल अनार)
9. आँखों में --------- गिरते ही लोमड़ी चिल्लाती हुई जंगल में भाग गई।
(धूल तेल मिर्च पानी)
10. चीकू के घर पहुँचते ही माँ ने --------- से गले लगाया।
(गुस्से प्यार जल्दी तुरंत)
1. khargosh 2. chatur 3. potli 4. panje 5. pudiya 6. nani 7.bhediya 8. phal 9. mirch 10. pyar
ReplyDelete