राजू का सपना (भाषा अभ्यास)
1.वचन बदलिए।
छुट्टी – छुट्टियाँ
आदत- आदतें
किताब - किताबें
कॉपी - कॉपियाँ
छड़ी - छड़ियाँ
परी - परियाँ
2. क) परी ने राजू को जादू---------- छड़ी दी । की
(ख) राजू-------- दूध पीया । ने
(ग) रमेश छत --------- घूम रहा था । पर
(घ) माँ ने चाकू ------ सेब काटा से
(ङ) दादाजी------------ चाय बना दो । के लिए
(च) बस्ते----------- कॉपी-किताबें हैं । में
3. दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए-
क) जो आलस करे-- आलसी
(ख) मेहनत करे-- मेहनती
(ग) जो सोने से जेवर बनाए--- सुनार
(घ) जो लापरवाही करे------ लापरवाह
(ङ) जो खेती करे---- किसान
(च) जो बीमारों को दवाई दे------- डॉक्टर
(छ) जादू का खेल दिखाने वाला------ जादूगर
(ज) जो किसी से ना डरे-------- निडर
4. दिए गए शब्दों में से मूल शब्द मिलाकर लिखिए-
क) व्यापारी- व्यापार
(ख) खुशी-- खुश
(ग) शहरी---- शहर
(घ) कमजोरी--- कमज़ोर
(ङ) बुराई---- बुरा
5. क) मैं नाश्ते में दूध पीता हूँ । पीता
(ख) दोनों लड़के खेलते हैं । खेलते
(ग) वह अंदर आई । आई
(घ) राजू ने खाना खाया । खाया
(ङ) मेरी बहन बहुत अच्छा गाती है । गाती
(च) बंदर बहुत जोर से भागा । भागा
6.वाक्य बनाइए-
क)सींचना – पौधों को हर रोज़ सींचना चाहिए।
(ख) रोना - हर बात पर रोना अच्छी बात नहीं है।
(ग) दौड़ना – दौड़ना सेहत के लिए अच्छा है।
(घ)झूलना – मुझे झूला झूलना अच्छा लगता है।
(ङ)गिरना – खेलते समय गिरना आम बात है।
No comments:
Post a Comment