Saturday, 9 July 2022

मेरी माँ अनुच्छेद

 

मेरी माँ बहुत प्यारी और अच्छी है । वह रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती है। वह घर के सब लोगों का ध्यान रखती है ।  मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है ।मैं जब कोई गलती करता हूँ तब वह  प्यार से मुझे समझाती है। वह मुझे और मेरी बहन को हमेशा अच्छी-अच्छी बातें बताती है। वह मुझे सच के रास्ते पर चलना सीखती है।मैं अपनी माँ को बहुत प्यार करता हूँ ।

No comments:

Post a Comment

जन्मदिन भाषा अभ्यास

      जन्मदिन भाषा अभ्यास  1. अम्मा गुब्बारे रसगुल्ले मम्मी रत्ना  चम्पा डॉक्टर डिब्बा धन्यवाद जन्म 2.घर         सजाना    गुलदस्ता   देना   ...