मेला अनुच्छेद
हमारा देश भारत त्योहारों और पर्वों का देश है। दशहरा और दिवाली पर लगभग सभी जगह मेले लगते हैं।मेले में बहुत चहल–पहल होती है। बड़े-बड़े झूले लगे होते हैं ।तरह–तरह की दुकानें सजी होती हैं । बच्चे झूले का आनंद लेते हैं।चाट,गुपचुप,आइस्क्रीम की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिलती है ।यहाँ खिलौने,कपड़े,बर्तन तथा सजावट की अनेक वस्तुएँ मिलती हैं। मेला हमारे जीवन में नया जोश और उत्साह भर देता है ।
No comments:
Post a Comment