पाठ - 16 अभ्यास
1.(क बापदेव अमीर माँ-बाप का बेटा था । नहीं
(ख) गुरुकुल में बच्चे वही रहते थे । हाँ
(ग) गुरुदेव को पढ़ना अच्छा लगता था । नहीं
(घ) गोगदेव गणित में बहुत होशियार था । नहीं
(ङ) कुएँ पर रस्सी के निशान थे । हाँ
(च) बापदेव ने औरत के पाँव पकड़ लिए । हाँ
2.(क)स्कूल की जगह पहले गुरुकुल होते थे।
(ख)कुएँ पर रस्सी के निशान हज़ारों बार की रगड़ से बनते हैं।
(ग)कुएँ पर पानी औरतें भर रही थीं।
(घ)पाठ याद करने के लिए बोप देव को बार-बार अभ्यास करना ज़रूरी लगा।
(ङ)अभ्यास करने के बाद बोप देव बहुत बड़ा विद्वान बना।
3.वाक्य बनाइए
गुरुकुल- स्कूल की जगह पहले गुरुकुल होते थे।
रस्सी – हम रस्मी से पानी निकालते हैं।
अभ्यास – पाठ याद करने के लिए हमें बार-बार अभ्यास करना
चाहिए।
पत्थर – मेरे पास एक कीमती पत्थर हैं।
सहमा-सहमा – रमेश आज कक्षा में सहमा-सहमा बैठा है।
No comments:
Post a Comment