Sunday, 12 February 2023

Annual वाक्य बनाइए-

 Annual वाक्य बनाइए- 

पुराने- पुराने कपड़ों को गरीबों को दे देना चाहिए।

दंग- कुतुब मीनार  देखकर हम दंग रह गए।

ऊँचाई -बुर्ज खलिफा की ऊँचाई देखने लायक है।

विदेशी - हमें विदेशी भाषा सीखनी चाहिए।

भाषा - हमें विदेशी भाषा सीखनी चाहिए।

सहमा-सहमा - आज रमेश कक्षा में सहमा-सहमा बैठा है।

चलते-चलते- वह चलते-चलते गिर गया ।

बार-बार - हमें बार-बार अभ्यास करना चाहिए।

पीते-पीते - बच्चा दूध पीते-पीते सो गया ।

सींचना - पौधों को सींचना माली का काम है।

रोना - बात-बात पर रोना ठीक नहीं है।

दैड़ना - हमें प्रतिदिन दौड़ना चाहिए।

झूलना - मुझे झूले पर झूलना अच्छा लगता है।

गिरना -खेलते-खेलते गिरना आम बात है।


No comments:

Post a Comment

चतुर चीकू माधुरी

     चतुर चीकू माधुरी  1. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए  क) चीकू किसका नाम है?   चीकू  खरगोश  का नाम है।   ख) चीकू कैसा बे...