Wednesday, 8 February 2023

मेला माधुरी

मेला माधुरी 

 1. सही शब्द से वाक्य पूरे कीजिए-

क) गाँव से मिल --------- लगाई है।  दौड़

ख)तरह-तरह की -------- है। मिठाई

ग)बच्चों से  इसकी -------- है। हस्ती

घ) मेला बच्चों की ------- है।  मस्ती 

2.पाठ के आधार पर वाक्य पूरे कीजिए-

सबकी खूब कमाई है।

सखियों संग गीता आई है।

ऊँची दुकान जमाई है।

यहाँ सोहन हलवाई है।

मेले में ऊँचे झूले हैं।

3. अपनी पसंद की किन्हीं तीन मिठइयों के नाम लिखइए-

लड्डू    गुलाब जामुन, रसगुल्ला,रस मलाई.

4.मेले में आपने क्या देखा?  लिखिए। 

झूला,मिठाई और खिलौने की दुकानें,


No comments:

Post a Comment

पाठ - 16 अभ्यास माधुरी

       पाठ - 16 अभ्यास  माधुरी 1.(क बापदेव अमीर माँ-बाप का बेटा था ।   नहीं  (ख) गुरुकुल में बच्चे वही रहते थे ।         हाँ  (ग) गुरुदेव को...