Tuesday, 10 October 2023

चतुर चीकू भाषा अभ्यास

  https://forms.gle/4YNyXxusnJTwVCKy9 

 

चतुर चीकू भाषा अभ्यास 

Q1.समान लय वाले शब्द लिखो
  1. जंगल - मंगल
  2. फोड़ - तोड़
  3. डरा - मरा
  4. जाऊँगा - खाऊँगा
  5. मोटा - छोटा
  6. मलाई - भलाई
  7. रोटी - मोटी
  8. पुड़िया - गुड़िया 
2. जानवरों की बोली पहचानिए-
शेर- दहाड़ना
बिल्ली- म्याऊँ- म्याऊँ करना
कुत्ता- भौंकना
मेंढक- टर्राना
बकरी- मिमियाना
गाय- रंभाना
4. वाक्य पूरा कीजिए-
क) माँ, मैं इन सब से बच कर चला जाऊँगा।
ख) चीकू को देखकर उसके मुँह में पानी आ गया ।
ग) आज तो मैं तुझे खाऊँगी ।
घ) उसने कहा, मुझे छोड़ दो ।
ङ) तब तुम मुझको खा लेना।

5. क) राधा स्कूल जाती है। (वह/मैं)
वह स्कूल जाती है।
ख) सोनू को खेलना अच्छा लगता है ।(उसे/उन)
उसे खेलना अच्छा लगता है।
ग) राजू ने गाना गाया ।
उसने गाना गाया ।
घ) गीता, क्या कर रही हो?
तुम क्या कर रही हो ।
7. वह सब जंगल की तरफ गए।
उन्होंने वहां पहाड़ पर भी चढ़ाई की।
उन्हें एक भी जानवर देखने को नहीं मिला ।
वह घर वापिस आने का रास्ता भूल गया ।

हम आज मुंबई जाएँगे।
हमें रेल गाड़ी से जाना है।
हमें वहाँ समुद्र देखना है।
हमें/हमको स्टेशन पर मामा देने आएँगे।

No comments:

Post a Comment

दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...