Thursday, 30 November 2023

PT2 RW

PT2 RW 

1अपठित गद्यांश

निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर दें। (5X1=5)

स्वच्छता का जीवन में बहुत महत्त्व है। सबसे पहले शरीर की सफ़ाई आवश्यक है। दाँत, आँख, कान, नाक आदि सदैव साफ़ रखने चाहिए, जिससे इनमें कोई रोग न हो। रोज़ सुबह नहाना चाहिए। कपड़े भी सदैव साफ़-सुथरे पहनने चाहिए। मैले कपड़ों से बदबू आती है तथा उनके कारण हम बीमार भी हो सकते हैं। खाने-पीने की चीज़ों में सफ़ाई का ध्यान रखना बहुत ज़रुरी है। स्वच्छ बर्तनों में पका खाना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। खाना खाने से पहले हाथ भली प्रकार धो लेने चाहिए। गंदे हाथों से खाना खाने से रोगाणु पेट में चले जाते हैं। वे कई भयंकर बीमारियाँ पैदा कर सकते हैं।

(1) हमें कैसे कपड़े पहनने चाहिए?

(2) कैसा खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है?

(3) खाना खाने से पहले क्या करना चाहिए?

(4) स्वच्छता का अर्थ है

(नहाना, गंदगी, सफ़ाई, खेलना)

(5) खुशबू  का विलोम शब्द - 

2. मेला अनुच्छेद 

मेला अनुच्छेद

हमारा देश भारत ------- और ----- का देश है। दशहरा और ----- पर लगभग सभी जगह मेले लगते हैं।मेले में बहुत ------ होती है। बड़े-बड़े ------ लगे होते हैं ।तरह–तरह की ------सजी होती हैं । बच्चे ----- का आनंद लेते हैं।चाट,गुपचुप,आइस्क्रीम की -------पर भारी -----देखने को मिलती है ।यहाँ --------,कपड़े,बर्तन तथा ----------की अनेक -------मिलती हैं। मेला हमारे -------में नया ------और ------ भर देता है । 

3.सही मात्रा लगाइए

महनत    कम    धखा    शहद    कयर    वजय    दश    बद्धिमान    आदम    स्वाम

4.विलोम शब्द लिखिए

सरल    निरादर    कायर    ज्ञानी    गुलाम    डरपोक    निर्धन    बुद्धिमान

5.वर्णों को सही क्रम में लिखिए

रीगब    रभात    मगुला    दआमी    खंडपा    वमान    मासन

6.गिनती को शब्दों ताथा अक्षरों में लिखिए

३४    २७    ३०    ३१    ४०   छब्बीस    अट्ठाईस    इकतालीस    पैंतीस

7.प्रश्नों के उत्तर लिखिए

लोग स्वामी जी से क्या वायदा करते?

किसका धर्म लोगों को  सच्चा रास्ता दिखाना था?

किसके लिए सब बच्चे एक समान हैं?

कौन लोग संकट से नहीं घबराते हैं?

ज्ञानी कौन कहलाते हैं?

जो लोग देश के काम आते हैं, वे क्या कहलाते हैं?

किसे मेहनती कहते हैं?

माँ ने किसे प्यार से गले लगा लिया?

आँखों में क्या गिरते ही लोमड़ी जंगल की ओर भाग गई?

नानी के घर कौन गया?

लोमड़ी और भेडिया किसे रास्ते में मिले?

उत्तम पाठक बोनस के प्रश्न

1.बादशाह अकबर को किस चीज़ का शौक था?

2.बादशाह अकबर किसे अपने मंत्रियों में शामिल कर लेते थे?

3.बादशाह अकबर को फारस के राजा ने क्या भेजा?

4.पिंजरा में क्या था?

No comments:

Post a Comment

दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...