मेला माधुरी
1. सही शब्द से वाक्य पूरे कीजिए-
क) गाँव से मिल --------- लगाई है। दौड़
ख)तरह-तरह की -------- है। मिठाई
ग)बच्चों से इसकी -------- है। हस्ती
घ) मेला बच्चों की ------- है। मस्ती
2.पाठ के आधार पर वाक्य पूरे कीजिए-
सबकी खूब कमाई है।
सखियों संग गीता आई है।
ऊँची दुकान जमाई है।
यहाँ सोहन हलवाई है।
मेले में ऊँचे झूले हैं।
3. अपनी पसंद की किन्हीं तीन मिठइयों के नाम लिखइए-
लड्डू गुलाब जामुन, रसगुल्ला,रस मलाई.,जलेबी
4.मेले में आपने क्या देखा? लिखिए।
मेले में मैंने झूला,मिठाई, खिलौने की दुकानेंं और जादू का खेल देखे।
हलवाई
हलवाई, मिठाई बनाने और बेचने वाले व्यक्ति को कहते हैं. हलवाई शब्द की उत्पत्ति अरबी शब्द 'हलवा' से हुई है, जिसका अर्थ है मिठाई. हलवाई एक पेशा है और कई जाति के लोग यह काम करते हैं. अंग्रेज़ी में हलवाई को 'कॉन्फ़ेक्शनर' (Confectioner) कहते हैं.
मेला है, भई मेला है,
यह बच्चों का मेला है।
यहाँ सब मौज उड़ाते हैं,
झूम-झूम कर गाते हैं।
मेले में ऊँचे झूले हैं।
बच्चे खुशी में फूले हैं ।।
यहाँ सोहन हलवाई है,
साथ में उसका भाई है।
ऊँची दुकान जमाई है,
तरह-तरह की मिठाई है ॥
यहाँ सब घूम रहे हैं,
बच्चे मस्ती से झूम रहे हैं।
गाँव से मिल* दौड़ लगाई है,
सखियों संग गीता आई है ॥
उसने दूध-मलाई खाई है,
सबकी खूब कमाई है।
मेला बच्चों की मस्ती है,
बच्चों से इसकी हस्ती है ॥
No comments:
Post a Comment