पाठ 19 टेलीफ़ोन की घंटी
1.सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए-क)टेलीफ़ोन की घंटी बजती है।
ख)मैं बीमीर मम्मी को नहीं छोड़ सकती हूँ।
ग)उसके बाद घर चले जाएँगे।
घ)मम्मी के पास जाओ।
ङ)तुम सबको परेशानी हो गई।
2.क. पूजा ने चिड़ियाघर जाने को क्यों मना किया?
पूजा ने चिड़ियाघर जाने को मना किया क्योंकि उसकी मम्मी बीमार थी।
ख.पूजा के घर किसने टेलीफ़ोन किया?
पूजा के घर नेहा ने टेलीफ़ोन किया।
ग.नेहा के घर जो सहेलियाँ आने वाली थीं,उनका नाम लिखिए।
नेहा के घर मीरा,मंजु और निशा आने वाली थीं।
घ.निशा ने पूजा से चिड़ियाघर जाने के बारे में कया कहा?
निशा ने पूजा से कहा कि हम चिड़ियाघर किसी और दिन चलेंगे।
ङ.पूजा ने फ़ोन रखने से पहले क्या क्हा?
पूजा ने फ़ोन रखने से पहले बहुत-बहुत धन्यवाद क्हा।
No comments:
Post a Comment