पाठ 2 ठीक काम करें माधुरी Q/A
ख) खून बहने पर दवाई लगानी चाहिए। सही
ग) गीता आपने गलत काम करने पर पछताई। सही
घ) गलत काम का गलत नतीजा होता है। सही
2. किसने कहा?
क) आओ, फूल तोड़ते हैं। राजू ने
ख) उसकी अंगुली से खून बह रहा है। मोहन
ग) देख लिया, ठीक काम ना करने का नतीजा। रमेश
घ) बस, बच गया बेटा! बूढ़ा बाबा
ङ) बाबा, हम समझे नहीं । मोहन
3.क)सड़क पर छिलका गीता ने फेंका था।
3.क)सड़क पर छिलका गीता ने फेंका था।
ख)राजू की अंगुली में काँटा चुभ गया था।
ग)बगीचे में फूल तोड़ना मना था।
घ)बूढ़ा बाबा केले के छिलके से फिसला।
ङ) इस पाठ से हमें यह सीख मिलती है कि हमें केले का छिलका सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए और हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए।हमें गलत काम नहीं करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment