Tuesday, 8 July 2025

मेरी माँ - अनुच्छेद PT 1

    मेरी माँ - अनुच्छेद 

मेरी माँ बहुत प्यारी और अच्छी है । वह रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती है। वह घर के सब लोगों का ध्यान रखती है ।  मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है ।मैं जब कोई गलती करता/करती हूँ तब वह  प्यार से मुझे समझाती है। वह मुझे और मेरी बहन को हमेशा अच्छी-अच्छी बातें बताती है। वह मुझे सच के रास्ते पर चलना सिखाती है।मैं  माँ को बहुत प्यार करता / करती हूँ ।

1. मेरी माँ कैसी है?

2.गलती करने पर माँ क्या करती है?

3. माँ मुझे और मेरी बहन को क्या बताती है?

4. माँ मुझे क्या सिखाती है?

5. कौन सबसे पहले उठ जाती है?

No comments:

Post a Comment

जन्मदिन भाषा अभ्यास

      जन्मदिन भाषा अभ्यास  1. अम्मा गुब्बारे रसगुल्ले मम्मी रत्ना  चम्पा डॉक्टर डिब्बा धन्यवाद जन्म 2.घर         सजाना    गुलदस्ता   देना   ...