मेरी माँ - अनुच्छेद
मेरी माँ बहुत प्यारी और अच्छी है । वह रोज सुबह घर में सबसे पहले उठ जाती है। वह घर के सब लोगों का ध्यान रखती है । मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है ।मैं जब कोई गलती करता/करती हूँ तब वह प्यार से मुझे समझाती है। वह मुझे और मेरी बहन को हमेशा अच्छी-अच्छी बातें बताती है। वह मुझे सच के रास्ते पर चलना सिखाती है।मैं माँ को बहुत प्यार करता / करती हूँ ।
1. मेरी माँ कैसी है?
2.गलती करने पर माँ क्या करती है?
3. माँ मुझे और मेरी बहन को क्या बताती है?
4. माँ मुझे क्या सिखाती है?
5. कौन सबसे पहले उठ जाती है?
No comments:
Post a Comment