Wednesday, 2 July 2025

दादी का गाँव माधुरी Q/A

     दादी का गाँव माधुरी Q/A

1.क) वहाँ एक पाठशाला अभी है ।
ख) औरतें  और आदमी खेतों में काम करते हैं ।
ग) पंछियों की चहचहाट मन को मोह लेती है ।
घ) गाँव शहर से बहुत दूर है ।
ङ) गाँव में चारों ओर हरियाली है ।
2. हाँ या नहीं में उत्तर लिखिए-
क) क्या गाँव में बस जाती है?                  हाँ
ख)क्या गाँव की गलियाँ साफ-सुथरी हैं ?     हाँ
ग)क्या गाँव में पेड़ काटते हैं ?                    नहीं
घ)क्या गाँव में घास फूस के मकान हैं        हाँ
ङ)क्या गाँव में सब मिलजुल कर रहते हैं?     हाँ
3.क) गाँव मेें बिजली आ गई है।
ख)गाँव में रेलगाड़ी नहीं जाती है।
ग)ठंडी हवा थकान दूर कर देती है।
घ)पेड़ों पर पंछियों के घोंसले हैं।
ङ) लड़के- लड़कियाँ पाठशाला में कब पढ़ते हैं?
लड़के- लड़कियाँ पाठशाला में दिन में पढ़ते हैं ।
4.सही शब्द चुनकर जोड़े बनाइए।
घास फूस
पढ़ाया लिखाया
साफ़ सुथरी
भाग दौड़
मिल जुल
पढ़े  लिखे
किनारे किनारे
दूर दूर
बार बार
लड़के लड़कियाँ
5. वाक्य बनाइए-
हरियाली- गाँव में चारों ओर हरियाली है ।
थकान- काम करने के बाद हम थकान महसूस करते हैं ।
मोह - पंछियों की चहचहाहट मन को मोह लेती है ।
भाग-दौड- गाँव में भाग-दौड़ नहीं है ।
OR
कमाने के लिए लगों को भाग-दौड़ करनी पड़ती है।
शाम - शाम को सूरज डूबता है ।

No comments:

Post a Comment

दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...