https://gamma.app/docs/-v088z2e1uyrdfyl
सीख
जो आएँ देश के काम, वे शहीद कहलाएँ।
जो देश को धोखा दें, वे गद्दार कहलाएँ।
जिन्हें हो देश से प्यार, वे देशभक्त कहलाएँ।
जो भागे रण से, वे कायर कहलाएँ।।
बुद्धि से लें जो काम, वे बुद्धिमान कहलाएँ।
मेहनत से न पीछे हटें, वे मेहनती कहलाएँ।
जो संकट में न घबराएँ, वे साहसी कहलाएँ।
ज्ञान का हैं जो भंडार, वे ज्ञानी कहलाएँ।
बुद्धि नहीं है जिनके पास, वे मूर्ख कहलाएँ।
जो जीत कर आएँ, वे विजयी कहलाएँ।
No comments:
Post a Comment