Wednesday, 15 October 2025

सीख कविता का presentation

https://gamma.app/docs/-v088z2e1uyrdfyl 

सीख 

जो आएँ देश के काम, वे शहीद कहलाएँ। 

जो देश को धोखा दें, वे गद्दार कहलाएँ।

 जिन्हें हो देश से प्यार, वे देशभक्त कहलाएँ।

 जो भागे रण से, वे कायर कहलाएँ।।


बुद्धि से लें जो काम, वे बुद्धिमान कहलाएँ। 

मेहनत से न पीछे हटें, वे मेहनती कहलाएँ। 

जो संकट में न घबराएँ, वे साहसी कहलाएँ। 

ज्ञान का हैं जो भंडार, वे ज्ञानी कहलाएँ। 

बुद्धि नहीं है जिनके पास, वे मूर्ख कहलाएँ। 

जो जीत कर आएँ, वे विजयी कहलाएँ। 


No comments:

Post a Comment

पाठ - 16 अभ्यास माधुरी

       पाठ - 16 अभ्यास  माधुरी 1.(क बापदेव अमीर माँ-बाप का बेटा था ।   नहीं  (ख) गुरुकुल में बच्चे वही रहते थे ।         हाँ  (ग) गुरुदेव को...