पाठ 16 अभ्यास (भाषा अभ्यास)
1.विपरीत शब्द लिखिए-
क) हर रात के बाद ------ आता है।
ख) भगवान के घर न कोई अमीर है, और न कोई ------------।
ग) कुएँ से पानी निकालने के लिए बाल्टी पहले अंदर जाती है और फिर ------ आती है।
घ) चरित्र से आदमी बड़ा बनता है,न कि --------।
ङ) मेरी घड़ी पुरानी है और किताब ----------।
च)गुरु हमेशा ------- का भला चाहता है।
छ) हमें मुसीबतों का सामना हँसते हुए करना चाहिए,न कि ------ हुए।
(क)रात - दिन (ख)अमीर - गरीब (ग)अंदर - बाहर
(क)रात - दिन (ख)अमीर - गरीब (ग)अंदर - बाहर
(घ)बड़ा - छोटा (ङ)पुरानी - नई (च)गुरु - शिष्य (छ)हँसते - रोते
2.सही शब्द पर गोला लगाइए-
क) गुरुकुल गरूकूल
ख) स्कूल सकुल
ग) अभयास अभ्यास
घ) बाल्टी बालटि
ङ) रगढ़ रगड़
च)समझूँगा समझुँगा
छ) विद्वान विदिवान
ज)निशान नीशान
झ) गणित गड़ित
ञ)डाँट ड़ाँट
( क) गुरुकुल (ख) स्कूल (ग) अभ्यास घ) बाल्टी
(ङ) रगड़ (च) समझूँगा (छ) विद्वान (ज) निशान
(झ) गणित (ञ) डाँट
3.शब्द जोड़ों से वाक्य बनाइए-
(क) मोहन आज सहमा-सहमा कक्षा में बैठा था।
(क) मोहन आज सहमा-सहमा कक्षा में बैठा था।
(ख) वह चलते-चलते गिर गया।
(ग) हमें बार-बार पाठ का अभ्यास करना चाहिए।
(घ ) बच्चा दूध पीते-पीते सो गया।
4.वाक्य में था,थे,थी,थीं लगाइए-
( क) गुरुकुल में बच्चे वही रहते ------- । थे
( क) गुरुकुल में बच्चे वही रहते ------- । थे
(ख) बापदेव को को समझ में नहीं आता -----। था
(ग) हमारी एक महीने की छुट्टियाँ हुई ------ । थीं
(घ) उसके घर में दो कुत्ते ------ । थे
(ङ) हमारी छत पर चिड़ियाँ दाना चुगती ---------। थीं
(च) मोना कल घर आ रही ------। थी
5.दिए गए शब्दों को एक और अनेक के वर्ग में अलग करके लिखिेए-
एक - आँख मिठाई पुस्तक घड़ी चींटी कहानी
एक - आँख मिठाई पुस्तक घड़ी चींटी कहानी
अनेक - रास्ते दासियाँ पर्दे साड़ियाँ घड़े साइकिलें
6.दिए गए शब्दों में ंँ और ँ लगाइए-
(क) कुआँ (ख) गाँव (ग) अंदर (घ) वहीं (ङ) सुंदर (च) तुम्हें
(क) कुआँ (ख) गाँव (ग) अंदर (घ) वहीं (ङ) सुंदर (च) तुम्हें
7. दिए गए शब्दों को सही क्रम में लगाकर वाक्य बनाइए-
(क) चींटी दीवार पर चल रही थी ।
(ख) गर्मी की छुट्टी शुरू हुई।
(ग) दादाजी कहानी सुनाते हैं।
(घ) पढ़-लिखकर अच्छा इंसान बनो।
(ङ) स्त्री थाली बजा रही है।
8..दी गई पंक्तियों में गुण वाले शब्द (adjective) पर गोला लगाइए-
यह है मेरे दादाजी! दादाजी बूढ़े जरूर हो गए हैं किंतु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनके नरम - नरम बाल मुझे बहुत अच्छे लगते हैं ।मोटे चश्मा में से झांकी आंखें मुझे बड़ी अच्छी लगती है। उनकी लंबी मूंछें बड़ी रौबीली लगती हैं। अपनी मजबूत छड़ी घूमते हुए वह मेरे को सैर पर जाते हैं । सेर से लौटकर हमें दयालु और समझदार इंसान बनने का आशीर्वाद देते हैं।
बूढ़े,नरम-नरम, मोटे, लंबी, बड़ी, रौबीली, मज़बूत, दयालु, समझदार
No comments:
Post a Comment