DAV PUBLIC SCHOOL ,BBSR-21
WORKSHEET-7 (बाल दिवस)
CLASS – V L.HINDI
NAME- SEC- ROLL NO-
1.शब्दों के शुद्ध रूप लिखिए।
नमसकार-
मसत-
सभल-
जगल-
साफ-
2.समान अर्थ वाले शब्द
लिखो।
जानवर-
ज़मीन-
पेड़-
जंगल-
जल-
3.वाक्य पूरे करो।
i.
भालू जलेबी बना -----------।
ii.
नन्हे खरगोश से चुप नहीं --------------।
iii.
सारे मैदान को सजाया ---------------------।
4.(i)बंदर कौन-से फल का
मज़ा ले रहा है? (केला,जामुन,अमरूद,सेब)
ii)हाथी कैसै चल रहा था? (धीरे-धीरे,मस्ती में,तेज़,)
iii)शेर के कहने पर सब
----------- जाते हैं। (खड़े,बैठ,भाग,सो)
iv)खरगोश क्या कर रहा
है? (भग
रहा है,जल पिला रहा है,चान रहा है,)
v)गीदड़ और लोमड़ी
क्या कर रहे हैं? (खा
रहे हैं,चान रहे हैं,निशान बना रहे हैंे,
No comments:
Post a Comment