Wednesday, 25 July 2018

अपठित गद्यांश (प्रिय जानवर अनुच्छेद)

अपठित गद्यांश (प्रिय जानवर  अनुच्छेद)


1.निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर उत्तर लिखें।

हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व है। ये हमारे बहुत काम आते हैं। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। मैं उसे प्यार से टॉमी कह कर बुलाता हूँ। वह बहुत वफादार है। वह हमारे घर की चोरों से रखवाली करता है। वह किसी भी अनजान आदमी को घर में घुसने नहीं देता है। वह दूध,रोटी,हड़्डी और मांस चाव से खाता है। जब मैं स्कूल से घर आता हूँ तो वह दौड़कर मेरे पास आता है और पूँछ हिलाता है। मैं शाम को उसे घुमाने ले जाता हूँ। वह कभी-कभी मेरे साथ गेंद खेलता है। मैं टॉमी को बहुत प्यार करता हूँ।

1.    हमारे जीवन में किसका बहुत बड़ा महत्त्व है?
2.    कुत्ता कैसा जानवर है ?
3.    कुत्ता किससे हमारे घर की रखवाली करता है?
4.    कुत्ता क्या खाता है?
5.    वह किसको घर में घुसने नहीं देता है?

1 comment:

  1. It is really a great and useful piece of info. I’m glad that you shared this helpful info with us. Please keep us informed like this. Thank you for sharing.
    Tutor Jobs in Delhi | Home Tutors in Delhi

    ReplyDelete

दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...