Wednesday, 29 August 2018

प्रिय जानवर (अनुच्छेद)



प्रिय जानवर
हमारे जीवन में जानवरों का बहुत बड़ा महत्त्व होता है।यह हमारे बहुत काम आते है। मेरा प्रिय जानवर कुत्ता है। ये बहुत वफ़ादार होता है। ये किसी भी अनजान लोग या चोरों को घरों में घुसने नहीं देता है।ये दूध,रोटी और माँस बड़े शौक से खाता है।हमारे घर में एक कुत्ता है। उसका नाम है मोती।इसका रंग काला है।ये देखने में बहुत सुंदर है। मैं उसकी देखभाल अच्छी तरह करता हूँ।मैं स्कूल से आकर उसके साथ खेलता हूँ। कभी-कभी मैं उसे  पार्क में घुमाने ले जाता हूँ। मैं उसके साथ अच्छा व्यवहार करता हूँ।

No comments:

Post a Comment

दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...