Thursday, 18 July 2019

पाठ 2 ठीक काम करें Q/A & WB


पाठ 2 ठीक काम करें
1.नीचे दिेए गए वाक्यों पर सही और गलत का निशान लगाओ-
क) फूल तोड़ने चाहिए।  (गलत)
ख)खून बहने पर दवाई लगानी चाहिए। (सही)
ग)गीता अपने गलत काम करने पर पछताई। (सही)
घ)गलत काम का गलत नतीजा होता है। (सही)
2.किसने कहा?
क)राजू
ख)मोहन
ग)रमेश
घ)बूढ़ा बाबा
ङं)मोहन

3.क)सड़क पर छिलका गीता ने फेंका था।
ख)राजू की अंगुली में काँटा चुभ गया था।
ग)बगीचे में फूल तोड़ना मना था।
घ)बूढ़ा बाबा केले के छिलके से फिसला।
ङ) इस पाठ से हमें यह सीख मिलती है कि हमें केले का छिलका सड़क पर नहीं फेंकना चाहिए और हमें दूसरों की मदद करनी चाहिए।हमें गलत काम नहीं करना चाहिए।
4.पाठ के आधार पर वाक्य पूरे कीजिए-
नहीं उधर मत जाओ।
कुछ नहीं होता
कोई देख तो नहीं रहा।
वह देखो बूढ़े बाबा फिसल गए।
बस,बच ही गया बेटा।
बाबा हम समझे नहीं।

भाषा अभ्यास

1.मात्रा लगाओ-  रमेश राजू गीता मोहन छिलका यहाँ काँटा दवाई फिसल खून

2.खाली जगह भरो -  देखे  की   पर   का   नहीं

4. करूँगा फेंकूँगा अंगुली सुंदर पाँव

5.फूलों के नाम – कमल गुलाब चमेली बेला

6.विपरीत शब्द-
ठीक – गलत
जवान – बूढ़ा
तोड़ना – जोड़ना
शाम - सुबह


4 comments:

चतुर चीकू - भाषा अभ्यास

   https://wayground.com/embed/quiz/5f7c7d52ddd7f2001bcbb862    https://forms.gle/4YNyXxusnJTwVCKy9   https://gamma.app/docs/-5pxjsvnyuwt5sd...