Thursday, 18 July 2019

मेरा जन्मदिन अनुच्छेद


मेरा जन्मदिन
रविवार को मेरा जन्मदिन था। सुबह मैं माँ के साथ मंदिर गया। माँ ने मेरे माथे पर तिलक लगया। घर आकर मैंने अपनी बहन के साथ मिलकर गुब्बारों और झालरों से घर को सजाया। पिता जी केक और ढेर सारी मिठाइयाँ लेकर आए थे। शाम को सब दोस्त हमारे घर आए । मेहमानों के आने पर मैंने केक काटा। दोस्तों ने तालियाँ बजाकर मुझे बधाई दी। केक खाने के बाद दोस्तों ने गाना गाया और चुटकुले सुनाए।  माँ ने कई तरह के पकवान बनाए थे। सबने जी भरकर खाना खाया। अंत में मेरे माता-पिता ने सबको धन्यवाद दिया। यह दिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन था। मैं इस दिन को  कभी भी  भूल नहीं सकता।


No comments:

Post a Comment

दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...