Thursday, 19 November 2020

मेला50 WB

 4. 'प्र' से शुरू होने वाले पाँच शब्द लिखिए

(क) -प्रार्थना--

(घ)प्रयोग

प्रश्न

प्रकाश

प्रमाण


5. दिए गए वाक्यों में शब्दों के सही जोड़े चुनकर लिखिए

(क) वहाँ गाँव में --------- तक हरियाली है।

दूर-दर

 (ख) बच्चा खेल  के -------- में गेंद उछालने लगा।

बीच-बीच 


 (ग) वे सब -------- कर गा रहे हैं।

झूम-झूम 


(घ) नदी के -------- पेड है।

किनार-किनारे

(ङ) उन्होंने झाड़ियाँ --------- कर अलग कर दी। 

 रे काट-काट


6. दिए गए शब्दों में सही जगह पर (रेफ की ) मात्रा लगाइए

(क) धम धर्म

(ख) वष  वर्ष

(ग) पव  पर्व

(घ) शम   शर्म

(ड) गदन  गर्दन

(च) कुर्स  कुर्सी

(छ) वषा  वर्षा

(ज) दशक दर्शक


No comments:

Post a Comment

दादी का गाँव भाषा अभ्यास

      दादी का गाँव  भाषा अभ्यास     1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...