Thursday, 19 November 2020

मेला 51-WB

 7. नीचे दिए गए चित्रों को देखकर खाली वर्ग भरिए

गेंद

मिठाई

दुकान

जलपान

दवाइयाँ

चालीस

सीटी

झूला

8. दिए गए शब्दों को चुनकर खाली जगह भरिए

(क) राजीव, ------- ऐसा नहीं कहना चाहिए। 

   तुम्हें 

(ख) ----------अपना काम पूरा करना चाहिए।  

हमें

(ग) ------------ ज़रा ये सवाल समझा दो।

उसै

 (घ) यह किताब --------- मुझे दी है।

उन्होंने 

(ड) इसने--------उस सबने देखा।

उसने


उसने तुम्हें   हमें   उसे 

51


No comments:

Post a Comment

चतुर चीकू माधुरी

     चतुर चीकू माधुरी  1. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए  क) चीकू किसका नाम है?   चीकू  खरगोश  का नाम है।   ख) चीकू कैसा बे...