यह दिल्ली है भाषा अभ्यास
1. चित्रों के नाम लिखिए-
इंडिया गेट
कुतुब मीनार
जंतर मंतर
लालकिला
जामा मस्जिद
राष्ट्रपति भवन
2. दिल्ली के कोई चार प्रसिद्ध स्थानों के नाम लिखिए-
राजघाट
लोटस टेंपल
बिरला मंदिर
हुमायूं टॉम्ब
3. दिल्ली के दो पुराने नाम लिखिए-
इंद्रप्रस्थ
शाहजहानाबाद
हस्तिनापुर
4. दिए गए पदों पर जो व्यक्ति विराजमान है, उनके नाम लिखिए-
भारत के राष्ट्रपति- श्रीमती द्रौपदी मु्र्मु
भारत के प्रधानमंत्री- श्री नरेंद्र दामोदर मोदी
भारत के उपराष्ट्रपति- श्री जगदीप धनखड़
5. पाठ यह दिल्ली है के आधार पर दिए गए वर्णों को सही क्रम में लगाकर शब्द बनाइए
ने पु रे - पुराने
ग ति प्र - प्रगति
द र फ्त- दफ़्तर
ब कु तु- कुतुब
ष् ट्र रा ति प- राष्ट्रपति
6. 'ई' लगाकर नए शब्द बनाइए-
ऊँचा +ई - ऊँचाई
भला + ई - भलाई
धुल + ई- धुलाई
पिटा + ई- पिटाई
दिखा + ई- दिखाई
नहा + ई- नहाई
7. दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए-
पुराने- पुराने कपड़ों को गरीबों को दे देना चाहिए ।
दंग - हम ताजमहल को देखकर दंग रह गए ।
ऊँचाई - पहाड़ की ऊँचाई बहुत अधिक है ।
विदेशी-विदेशी लोग हमारे देश को घूमने के लिए आते हैं ।भाषा - हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।
No comments:
Post a Comment