Tuesday, 21 December 2021
Monday, 20 December 2021
राजू का सपना (भाषा अभ्यास)
राजू का सपना (भाषा अभ्यास)
1.वचन बदलिए।
छुट्टी – छुट्टियाँ
आदत- आदतें
किताब - किताबें
कॉपी - कॉपियाँ
छड़ी - छड़ियाँ
परी - परियाँ
2. क) परी ने राजू को जादू---------- छड़ी दी । की
(ख) राजू-------- दूध पीया । ने
(ग) रमेश छत --------- घूम रहा था । पर
(घ) माँ ने चाकू ------ सेब काटा से
(ङ) दादाजी------------ चाय बना दो । के लिए
(च) बस्ते----------- कॉपी-किताबें हैं । में
3. दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द चुनकर लिखिए-
क) जो आलस करे-- आलसी
(ख) मेहनत करे-- मेहनती
(ग) जो सोने से जेवर बनाए--- सुनार
(घ) जो लापरवाही करे------ लापरवाह
(ङ) जो खेती करे---- किसान
(च) जो बीमारों को दवाई दे------- डॉक्टर
(छ) जादू का खेल दिखाने वाला------ जादूगर
(ज) जो किसी से ना डरे-------- निडर
4. दिए गए शब्दों में से मूल शब्द मिलाकर लिखिए-
क) व्यापारी- व्यापार
(ख) खुशी-- खुश
(ग) शहरी---- शहर
(घ) कमजोरी--- कमज़ोर
(ङ) बुराई---- बुरा
5. क) मैं नाश्ते में दूध पीता हूँ । पीता
(ख) दोनों लड़के खेलते हैं । खेलते
(ग) वह अंदर आई । आई
(घ) राजू ने खाना खाया । खाया
(ङ) मेरी बहन बहुत अच्छा गाती है । गाती
(च) बंदर बहुत जोर से भागा । भागा
6.वाक्य बनाइए-
क)सींचना – पौधों को हर रोज़ सींचना चाहिए।
(ख) रोना - हर बात पर रोना अच्छी बात नहीं है।
(ग) दौड़ना – दौड़ना सेहत के लिए अच्छा है।
(घ)झूलना – मुझे झूला झूलना अच्छा लगता है।
(ङ)गिरना – खेलते समय गिरना आम बात है।
Sunday, 19 December 2021
पाठ 16 अभ्यास (भाषा अभ्यास)
पाठ 16 अभ्यास (भाषा अभ्यास)
1.विपरीत शब्द लिखिए-
( क)रात - दिन (ख )अमीर - गरीब (ग )अंदर - बाहर (घ )बड़ा - छोटा (ङ )पुरानी -नई (च )गुरु - शिष्य (छ )हँसते -रोते
( क)रात - दिन (ख )अमीर - गरीब (ग )अंदर - बाहर (घ )बड़ा - छोटा (ङ )पुरानी -नई (च )गुरु - शिष्य (छ )हँसते -रोते
2.सही शब्द पर गोला लगाइए-
( क)गुरुकुल (ख )स्कूल (ग)अभ्यास घ) बाल्टी (ङ )रगड़ (च )समझूँगा (छ )विद्वान (ज)निशान (झ)गणित (ञ) डाँट
( क)गुरुकुल (ख )स्कूल (ग)अभ्यास घ) बाल्टी (ङ )रगड़ (च )समझूँगा (छ )विद्वान (ज)निशान (झ)गणित (ञ) डाँट
3.शब्द जोड़ों से वाक्य बनाइए-
( क)मोहन आज सहमा-सहमा कक्षा में बैठा था।
( क)मोहन आज सहमा-सहमा कक्षा में बैठा था।
(ख ) वह चलते-चलते गिर गया।
(ग ) हमें बार-बार पाठ का अभ्यास करना चाहिए।
(घ ) बच्चा दूध पीते-पीते सो गया।
4.वाक्य में था,थे,थी,थीं लगाइए-
( क) गुरुकुल में बच्चे वही रहते ------- । थे
( क) गुरुकुल में बच्चे वही रहते ------- । थे
(ख) बापदेव को को समझ में नहीं आता -----। था
(ग) हमारी एक महीने की छुट्टियाँ हुई ------ । थीं
(घ) उसके घर में दो कुत्ते ------ । थे
(ङ) हमारी छत पर चिड़ियाँ दाना चुगती ---------। थीं
(च) मोना कल घर आ रही ------। थी
5.दिए गए शब्दों को एक और अनेक के वर्ग में अलग करके लिखिेए-
एक
एक
आँख मिठाई पुस्तक घड़ी चींटी कहानी
अनेक
रास्ते दासियाँ पर्दे साड़ियाँ घड़े साइकिलें
6.दिए गए शब्दों में ंँ और ँ लगाइए-
( क) कुआँ (ख )गाँव (ग )अंदर (घ )वहीं (ङ )सुंदर (च )तुम्हें
( क) कुआँ (ख )गाँव (ग )अंदर (घ )वहीं (ङ )सुंदर (च )तुम्हें
7. दिए गए शब्दों को सही क्रम में लगाकर वाक्य बनाइए-
( क) चींटी दीवार पर चल रही थी ।
(ख )गर्मी की छुट्टी शुरू हुईं।
(ग )दादाजी कहानी सुनाते हैं।
(घ )पढ़-लिख कर अच्छा इंसान बनो।
(ङ ) स्त्री थाली बजा रही है।
8..दी गई पंक्तियों में गुण वाले शब्द (adjective) पर गोला लगाइए-
बूढ़े,नरम-नरम,मोटे, लंबी, बड़ी, रौबीली, मज़बूत, दयालु, समझदार
पाठ - 16 अभ्यास -माधुरी Q/A
पाठ - 16 अभ्यास
1.(क बापदेव अमीर माँ-बाप का बेटा था । नहीं
(ख) गुरुकुल में बच्चे वही रहते थे । हाँ
(ग) गुरुदेव को पढ़ना अच्छा लगता था । नहीं
(घ) गोगदेव गणित में बहुत होशियार था । नहीं
(ङ) कुएँ पर रस्सी के निशान थे । हाँ
(च) बापदेव ने औरत के पाँव पकड़ लिए । हाँ
2.(क)स्कूल की जगह पहले गुरुकुल होते थे।
(ख)कुएँ पर रस्सी के निशान हज़ारों बार की रगड़ से बने हैं।
(ग)कुएँ पर पानी औरतें भर रही थीं।
(घ)पाठ याद करने के लिए बोप देव को अभ्यास करना ज़रूरी लगा।
(ङ)अभ्यास करने के बाद बोप देव बहुत बड़ा विद्वान बना।
3.वाक्य बनाइए
गुरुकुल- स्कूल की जगह पहले गुरुकुल होते थे।
रस्सी – हम रस्मी से पानी निकालते हैं।
अभ्यास – पाठ याद करने के लिए हमें बार-बार अभ्यास करना चाहिए।
पत्थर – मेरे पास एक कीमती पत्थर हैं।
सहमा-सहमा – रमेश आज कक्षा में सहमा-सहमा बैठा है।
Sunday, 12 December 2021
पाठ -15 राजू का सपना - माधुरी
पाठ -15 राजू का सपना
1. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए-
( क) यह छड़ी हमें किसी मेहनती लड़के को ही देनी चाहिए ।
मेहनती
(ख) माता पिता उसकी गंदी आदतों से तंग थे ।
गंदी आदतों
(ग) राजू, तुम तो बहुत समझदार लड़के हो ।
समझदार
(घ) जब मन करता, छुट्टी कर लेता ।
छुट्टी
(ङ) राजू आज फिर गहरी नींद में सो रहा था ।
गहरी
2. जोड़े बनाइए
दूसरी कक्षा
तीन परियाँ
पक्का वायद
गहरी नींद
बड़ा आदमी
3.अभ्यास
1.सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए---
क, यह छड़ी हमें किसी मेहनती लडके को ही देनी चाहिए।
ख. माता-पिता उसकी गंदी आदतों से तंग थे।
ग. राजू, तुम तो बहुत समझदार लड़के हो।
घ. जब मन करता, छुट्टी कर लेता।
ङ राजू आज फिर गहरी नींद में सो रहा था।
2.जोड़े बनाइए
दूसरी कक्षा
गहरी नींद
तीन परियाँ
पक्का वायदा
बड़ा आदमी
3.नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए
क. राजू कैसी छड़ी चाहता था?
उत्तर - राजू एक ऐसी छड़ी चाहता था जिसे घुमाते ही सारा काम हो जाते।
उत्तर - राजू एक ऐसी छड़ी चाहता था जिसे घुमाते ही सारा काम हो जाते।
ख. राजू पहले कैसा लड़का था?
राजू पहले आलसी,सुस्त और लापरवाह लड़का था।
राजू पहले आलसी,सुस्त और लापरवाह लड़का था।
ग. राजू ने बदलने के लिए परियों से कितना समय माँगा?
राजू ने बदलने के लिए परियों से एक महीने का समय माँगा।
राजू ने बदलने के लिए परियों से एक महीने का समय माँगा।
घ, राजू बाद में कैसा लड़का बन गया?
राजू बाद में समझदार,चुस्त और मेहनती लड़का बन गया।
राजू बाद में समझदार,चुस्त और मेहनती लड़का बन गया।
ङ. राजू को जो छड़ी मिली, उसका क्या नाम है?
राजू को जो छड़ी मिली, उसका नाम मेहनत की छड़ी है।
राजू को जो छड़ी मिली, उसका नाम मेहनत की छड़ी है।
4.अगर आपको जादू की छड़ी मिल जाए तो आप उससे क्या चाहेंगे? कक्षा में बताइए।
उत्तर - गरीबों की सहायता करेंगे,
जिसके पास किताबें नहीं है उसे किताबें देंगे
बीमारों को दवाइयाँ देंगे
जिसके पास घर नहीं है उसे घर बनाके देंगे
उत्तर - गरीबों की सहायता करेंगे,
जिसके पास किताबें नहीं है उसे किताबें देंगे
बीमारों को दवाइयाँ देंगे
जिसके पास घर नहीं है उसे घर बनाके देंगे
Wednesday, 1 December 2021
चतुर चीकू माधुरी
चतुर चीकू
1. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए
क) चोकू किसका नाम है?
चीकू खरगोश का नाम है।
ख) चीकू कैसा बेटा था?
चीकू चतुर बेटा था।
ग) चीकू को माँ ने पोटली में क्या बाँधा?
चीकू को माँ ने पोटली में रोटी बाँधा।
घ) लोमड़ी ने पंजे से क्या फोड़ा?
लोमड़ी ने पंजे से ढोलक फोड़ा।
ङ) नानी ने चीकू को पुडिया में क्या दिया?
नानी ने चीकू को पुडिया में मिर्च दिया2.एक वाक्य में उत्तर लिखिए-
2. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए
क) पोटलो लेकर चीकू कहाँ चला?
उत्तर - पोटली लेकर चीकू नानी के घर चला ।
ख)चीकू को रास्ते में कौन कौन से जानवर मिले?
चीकू को रास्ते में लोमड़ी और मेडिया मिले।
ग)चोकू ने नानी के घर पर क्या-क्या खाया?
चोकू ने नानी के घर पर गाजर,फल, मिठाई और दूध-मलाई खाया।
घ. लोमड़ी चिल्लाती हुई जंगल में क्यों भाग गई?
उत्तर - आँखों में मिर्च गिरते ही लोमड़ी चिल्लाती हुई जंगल में भाग गई।
ङ)चीकू के घर पहुँचते ही माँ ने क्या किया?
उत्तर -चीकू के घर पहुँचते ही माँ ने उसे प्यार से गला लगा लिया।3.पाठ के आधार पर वाक्य पूरे करो।
मैं नानी के घर जाऊँगा।
आज तो मैं तुझे खाऊँगी।
चीकू बिलकुल नहीं डरा।
वह मान गई।
नानी रोने लगी।
4. जब आप अपनी नानी के घर रहने जाते हैं तब वहाँ पर आप बहुत-सी चीजें खाते होंगे। किंही चार चीजों के नाम लिखिए
4. जब आप अपनी नानी के घर रहने जाते हैं तब वहाँ पर आप बहुत-सी चीजें खाते होंगे। किंही चार चीजों के नाम लिखिए
मिठाई,मलाई.दूध,बिरियानी,आईसक्रीम,पोड़ पिठा
VBQ
चतुर चीकू पाठ से हमें क्या सीख मिलती है?
हमें चतुर होना चाहिए।
हमें संकट के समय घबराना नहीं चाहिए।
हमें समझदारी से काम लेना चाहिए।
सीख माधुरी
सीख - माधुरी
1. नीचे दिए गए वाक्यों के लिए एक शब्द लिखिए
क, जो देश को धोखा दें -गद्दार
ख. जो रण से भागे -कायर
ग. जो बुद्धि से काम लें -बुद्दिमान
घ. जो मेहनत से पीछे न हटें- मेहनती
ङ जो संकट में न घबराएँ -साहसी
2. नीचे दिए सही वाक्यों पर ( ) और गलत वाक्यों पर ( x ) निशान लगाइए
क. जो लोग देश के काम आते हैं, वे शहीद कहलाते हैं। सही
ख. देशभक्त लोग अपने देश से प्यार नहीं करते। गलत
ग. साहसी लोग संकट में कभी नहीं घबराते। सही
घ. जिनके पास बहुत ज्ञान है, वे ज्ञानी होते हैं। सही
ङ. विजयी वे होते हैं, जो हार कर आते हैं। गलत
3.भारत के किन्हीं तीन देशभक्तों के नाम लिखिए
क. .....सुभाष चंद्र बोस ख. .......... महात्मा गांधी.......... ग. .लालबहादुर शास्त्री..... ..
रोटी माधुरी
रोटी माधुरी
1. सही शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो।
(क)स्वामी जी चैन से सोते।
ख)गरीब पंखे से हवा करने लागा।
ग)वह फिर से रोटी खाने लगे।
घ)यह तो गेहूँ की रोटी है।
ङ)स्वामी जी वेदों का प्रचार करते हुए घूम रहे थे।
2. क) स्वामी जी एक दिन शहर में सूखे। नहीं
2. क) स्वामी जी एक दिन शहर में सूखे। नहीं
ख) अमीर आदमी स्वामी जी के लिए रोटी लाया। नहीं
ग) स्वामी जी तेजी से मुस्कुराए। नहीं
घ) लोग ध्यान से उनकी बात सुनते। हाँ
ङ) उस आदमी की गर्दन शर्म से झुक गई। हाँ
3.क)स्वामी जी का धर्म लोगों को सच्चा रास्ता दिखाना था।
ख)लोगा स्वामी जी से ढोंग और पाखंड छोड़ने का वायदा करते।
ग)स्वामी जी के अनुसार जात-पाँत के कारण हम गुलाम हैं।
घ)भारत माँ के सब बच्चे एक समान हैं।
ङ)स्वामी जी की बात सुनकर सब लोग आनंद मग्न हो गए।
स्वामी, सरस्वती, बिस्तर, रास्ता, ध्यान, सच्चा, प्यार, चिल्लाया, मुस्कुराए, बच्चे, मग्न, खत्म
5. वाक्य बनाइए।
चैन - पैर में चोट लगने के कारण मैं रात को चैन से नहीं सो सका।
मग्न - स्वामी जी की बात सुनकर सब लोग आनंद मग्न हो गए।
धर्म - हमें सबको सच्चा मानव धर्म बताना चाहिए।
समान - माँ के लिए सब बच्चे एक समान हैं।
5. वाक्य बनाइए।
चैन - पैर में चोट लगने के कारण मैं रात को चैन से नहीं सो सका।
मग्न - स्वामी जी की बात सुनकर सब लोग आनंद मग्न हो गए।
धर्म - हमें सबको सच्चा मानव धर्म बताना चाहिए।
समान - माँ के लिए सब बच्चे एक समान हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)
दादी का गाँव भाषा अभ्यास
दादी का गाँव भाषा अभ्यास 1. नीचे दिए गए चित्रों को देखते हुए सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए- क) शहर में ऊँचे- ऊँचे -------होते ह...
-
मूल्यपरक प्रश्न (VALUE BASED QUESTION) HY 1.हमें मिल-जुलकर रहना क्यों चाहिए ? या मिल-जुलकर रहने में क्या फायद...
-
मेरा देश (अनुच्छेद ) मेरे देश का नाम भारत है।यहाँ अनेक भाषा और बोलियाँ बोली जाती हैं। यहाँ अनेक धर्म , जाति और संप्रदायों के लोग आपस मे...
-
चतुर चीकू 1. नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए क) चीकू किसका नाम है? चीकू खरगोश का नाम है। ख) चीकू कैसा बेटा था? ...