रेल कविता माधुरी Q/A
1.नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर एक शब्द में लिखिए-
क. रेल कहाँ से चलकर कोलकाता गई?
रेल दिल्ली से चलकर कोलकाता गई ।
ख. रेल पूर्व से चलकर कहाँ आती है?
रेल पूर्व से चलकर पश्चिम आती है।
ग. रेल क्या भरकर ले जाती है?
रेल अन्न भरकर ले जाती है।
घ. रेल छोटे-बड़े का क्या मिटाती है ?
रेल छोटे-बड़े का भेद मिटाती है।
2.जोड़े बनाइए
नदी.. नाले
छोटे बड़े
जात पाँत
3.नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए- उत्तर
क. रेल किन को गले मिलाती है?
रेल बिछुड़े हुए को मिलाती है।
ख. रेल क्या संदेश सुनाती है?
रेल एकता का संदेश सुनाती है।
ग. रेल कौन-सा रोग हटाती है?
रेल जात-पाँत का रोग हटाती है।
4.क्या आपने दिल्ली की मैट्रो रेल से सफ़र किया है ?
यदि हाँ, तो उसके बारे में अपने सहपाठियों को बताइए।
5.रेलगाड़ी से जुड़े कोई तीन शब्द लिखिए -
जैसे-टिकट, स्टेशन,डिब्बा,प्लेटफॉर्म
6. एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए हम जिन यातायात के
साधनों का इस्तेमाल करते हैं,
उनमें से किनहीं चार के नाम लिखिए -
नाव,जहाज,रेल,हवाई जाहाज,कार,बस,मोटर साइकिल
No comments:
Post a Comment