गाय(अनुच्छेद)
गाय एक पालतू पशु है । यह बहुत ही उपयोगी जानवर है। गाय के दो बड़ी- बड़ी आँखें ,दो लंबे सींग,दो कान, एक लंबी पूँछ होती है |गाय सफेद,काली,लाल,चितकबरी आदि रंग की होती हैं। गाय घास- फूस ,भूसा और पत्ते भी खाती हैं। गाय से हमें दूध मिलता हैं | गाय से हमें गोबर भी मिलता है | गोबर को खाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है | गाय को हम गोमाता भी कहते हैं | हमें गाय की देखभाल अच्छी तरह करनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment